Skip to main content

Posts

Showing posts from October 24, 2010

एक ही रास्ता ---डा श्याम गुप्त ...

चित्र -१.गुलाबी गेंग <--------- महिलाओं पर अत्याचार , हर जगह, हर स्थान पर , महिलाओं द्वारा , पुरुषों द्वारा, समाज, शासन, नेता, अफसर हर जगह --अर्थात मानव पर मानव द्वारा अत्याचार, शोषण । इसका एक ही इलाज है स्वयं नारी -शक्ति का प्रादुर्भाव , हुंकार लेकर उठा खडा होना | समाज में जब कभी भी इस प्रकार की विकृति आयी है तो अवतार जन्म लेते हैं परन्तु अवतारों का कोई भी किसी भी युग में नारी शक्ति के सहयोग के बिना कोई कार्य पूर्ण नहीं हुआ चाहे वो सीता का पंचवटी पर जन जागरण कार्य हों या राधा का बृज प्रदेश में नारी जागरण अभियान । अन्यथा प्रायः नारी शक्ति, आदि शक्ति, दुर्गा, काली आदि रूप में स्वयं अवतार लेकर दुष्टों का दलन करके समाज को दिशा प्रदान करती है| -----पिंक साड़ी अभियान ऐसी ही नारी शक्ति का जागरण है , समय के अनुसार और निश्चय ही एक यही राह बची है दुष्टों को सबक देने की । देखिये चित्र -1 में संदर्भित समाचार , एक सार्थक पहल , महिला जन जागरण अभियान -- पिंक साड़ीअभियान , जो बांदा की ग्रामीण महिलाओं ने " गुलाबी गेंग " बनाकर चलाया है | यह एक गुण

गूगल ने चुराए आपके ई-मेल, पासवर्ड

सैन फ्रांसिस्को .इंटरनेट सर्च इंजन गूगल इंक. ने मान लिया है कि उसकी ‘स्ट्रीट व्यू’ कारों ने दुनियाभर में हजारों लोगों के निजी आंकड़े जमा कर लिए हैं। इनमें लोगों के पूरे ई-मेल तथा उनके पासवर्ड भी शामिल हैं। अलबत्ता उसने यह जरूर कहा है कि ऐसा उसने जानबूझ कर नहीं किया। इस मामले में गूगल के खिलाफ कई देशों में पहले से ही जांच चल रही है। लेकिन अब तक वह मानने को तैयार नहीं था। महज दो दिन पहले ही कनाडा के निजी वाचडॉग ने कहा था कि गूगल ने ई-मेल पर दी जा रही पूरी की पूरी जानकारी जमा कर ली है। इससे किसी की भी ई-मेल पर दी जाने वाली जानकारी गोपनीय व सुरक्षित नहीं रह गई है। वाशिंगटन स्थित इलेक्ट्रॉनिक प्रायवेसी इन्फॉर्मेशन सेंटर के प्रबंध निदेशक मार्क रॉटेनबर्ग ने कहा है कि गूगल ने कानून तोड़ा है। यह गंभीर मामला है और उसे इसकी सजा मिलनी चाहिए। फ्रांस, जर्मनी और स्पेन ने गूगल के खिलाफ मामलों की जांच शुरू कर दी है। अमेरिका के 50 में से 30 राज्यों ने मिलकर जांच अभियान शुरू किया है। गूगल ने न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स सहित छह देशों के आंकड़े नष्ट कर दिए हैं क्योंकि वहां की सरकारों ने इसकी अनुमति दे दी। पत