Skip to main content

Posts

Showing posts from June 18, 2009

श्रृद्धांजलि: अल्हड बीकानेरी --संजीव 'सलिल'

सारांश यहाँ आगे पढ़ें के आगे यहाँ हिन्दी-हास्य जगत को फ़िर से आज बहाना है आँसू। सूनापन बढ़ गया हास्य में चला गया है कवि धाँसू ।। ऊपरवाला दुनिया के गम देख हो गया क्या हैरां? नीचेवालों को ले जाकर दुनिया को करता वीरां।। शायद उस से माँग-माँगकर हमने उसे रुला डाला । अल्हड औ' आदित्य बुलाये उसने कर गड़बड़ झाला।। इन लोगों से तुम्हीं बचाओ, इन्हें हँसाया-मुझे हँसाओ। दुनियावालों इन्हें पढो हँस, इनसे सदा प्रेरणा पाओ।। ज़हर ज़िन्दगी का पीकर भी जैसे ये थे रहे हँसाते। नीलकंठ बन दर्द मौन पी, क्यों न आज तुम हँसी लुटाते? भाई अल्हड बीकानेरी के निधन पर दिव्य नर्मदा परिवार शोक में सहभागी है-सं.

विषकन्याएं बनी वेश्याएं

तिल्दा-नेवरा. नगर में चार ऐसे वार्ड हैं, जहां 15 साल की लड़कियों से लेकर 50 साल की महिलाएं वेश्यावृति में संलग्न हैं। यहां के युवा, कमसिन से संपर्क बनाने के लालच में एड्स के मरीज होते जा रहे हैं। इस बात को सरकारी व निजी डाक्टर खुलकर बताते भी हैं। युवाओं को ऐसी लड़कियों से बचने की सलाह भी देते हैं, लेकिन यहां का हाल ऐसा है कि युवा इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिसका नतीजा यह है कि एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। डाक्टरों की बात में सच्चई भी है, क्योंकि एड्स से युवाओं की मौत भी हो रही है।स्थानीय लोगों ने ऐसी महिलाओं को विषकन्या का नाम दिया है, जो एड्स के रूप में युवाओं को जहर दे रही हैं तथा खुद भी मौत के मुंह में समा रही हैं। एड्स से पीड़ित ऐसे कई विवाहित-अविवाहित हैं,ं जिनके नाम से चिकित्सक वाकिफ हैं। नाम उजागर नहीं करने की कानूनी बाध्यता के कारण यहां भी ऐसा नहीं किया जा रहा है। हथबंद के डा. जमाल कुरैशी का कहना है कि जब वे रिपोर्ट देखते हैं तो उनका दिल दहल जाता है कि कुछ देर की खुशी के लिए युवा पीढ़ी तेजी से एड्स के मरीज होते जा रहे हैं। डा. कुरैशी क

राजस्थान में तीन अस्पताल 'सील' हुए

राजस्थान की सरकार ने करौली में बच्चों को प्रलोभन देकर ख़ून निकालने के मामले में तीन अस्पतालों को 'सील' कर दिया है और एक नर्सिंग होम के मालिक को गिरफ़्तार किया है. इसी के साथ इन निजी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीनों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. राजस्थान पुलिस पहले ही दो डॉक्टरो सहित पाँच लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है. इन लोगों के ख़िलाफ़ कचौरी, जूस और कुछ पैसे देकर बच्चों का ख़ून निकालने का आरोप है. करौली ज़िले की पुलिस ने बुधवार को कहा था कि ऐसे बच्चों की संख्या तीस हो सकती जो इस षड्यंत्र के शिकार हुए होंगे. इन लोगों ने चिकित्सकों के लिए तय किए गए नौतिक नियमों का उल्लंघन किया है और प्रशासन इनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करेगा नीरज पवन, ज़िला अधीक्षक, करौली करौली के ज़िला अधीक्षक नीरज पवन ने मेडिकल काउंसिल को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि तीन डॉक्टरों का पंजीकरण रद्द कर दिया जाए क्योंकि उन्होंने तय नौतिक नियमों का उल्लंघन किया है. नीरज पवन का दावा था, "इन लोगों ने चिकित्सकों के लिए तय किए गए नौतिक नियमों का उल्लंघन किया है और प्रशासन इनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करेगा.&

शिक्षार्थी ताली बजाता खिलखिलाता है।

शिक्षार्थी शिक्षार्थी, यह शब्द, पारिभाषा, बदल चुका है। इसमें बहुआयामी, व्यक्तित्व छिपा है। यदि शिक्षक, समझने की, कोशिश करता है, अभेद्य मानसिक चक्रव्यूह में, फँसता चला जाता है, शिक्षार्थी ताली बजाता खिलखिलाता है।