Skip to main content

Posts

Showing posts from November 13, 2008

इस्लाम की छवि की समस्या को निश्चित करना

इस्लाम की छवि की समस्या को निश्चित करना हिन्दी अनुवाद - अमिताभ त्रिपाठी अमेरिका के लोग धीरे-धीरे इस्लाम और मुसलमानों के प्रति नकारात्मक होते जा रहे हैं और इसी बात की पुष्टि पिछले सप्ताह पिउ रिसर्च सेन्टर फार द पीपुल एण्ड द प्रेस के प्रकाशित महत्वपूर्ण जनमत सर्वेक्षण ने की । शायद सबसे बड़ा नाटकीय परिवर्तन अमेरिका के लोगों की धारणा का तेजी से बदलना है कि इस्लाम अन्य धर्मो की अपेक्षा अपने अनुयायियों को हिंसा के लिए प्रेरित करेगा। मार्च 2002 के नमूने में 25 प्रतिशत लोग इस विचार के थे परन्तु अब 44 प्रतिशत लोग ऐसा सोचते हैं। इस्लाम के सम्बन्ध में अन्य रूझान भी नकारात्मक हैं – अमेरिकी मुसलमान – नवम्बर 2001 लोगों में से 59 प्रतिशत लोग इनके प्रति सकारात्मक विचार रखते थे परन्तु अब यह प्रतिशत घटकर 54 प्रतिशत हो गया है। राष्टपति प्रत्याशी – अमेरिका के लोग किसी अन्य धर्म के प्रत्याशी की अपेक्षा मुस्लिम प्रत्याशी को अमेरिका का राष्टपति बनाने के विरूद्ध है। 31 प्रतिशत लोग मुस्लिम प्रत्याशी के विरूद्ध हैं, जबकि धर्मान्तरण समर्थक ईसाई प्रत्याश