Skip to main content

प्‍लीज, मुझे सेक्‍सी मत कहो

हैरी पॉटर सीरिज की हरमाइनी यानी एम्मा वॉटसन को चर्चा में बने रहना पसंद नहीं और न वो उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो स्टारडम के पीछे भागती हों। कुछ दिनों पहले उन्होंने यह कहकर सबको हैरत में डाल दिया था कि अभिनय उनका आखिरी लक्ष्य नहीं है और अब एक बार फिर उनके बयान ने खलबली मची दी है।
18 साल की उम्र में इतनी प्रसिद्धि किसी भी अभिनेत्री को सातवें आसमान पर पहुंचा सकती है लेकिन एम्मा वॉटसन पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। यही वजह है कि लोकप्रियता के इस शिखर पर पहुंचकर भी वह निर्णय नहीं ले पाई हैं कि उन्हें अभिनय के ही क्षेत्र में रहना है या फिर किसी और क्षेत्र में करियर बनाना है। उनकी इस बात को सुनकर लोग पसोपेश की स्थिति से उबरे भी नहीं थे कि उन्होंने यह कहकर कि सेक्‍सी दिखने में उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है, लोगों को और भी हैरान कर दिया।


छोटी उम्र में बड़ी बातः बिगड़ैल सेलिब्रिटिज को नसीहत एम्मा का कहती हैं कि सेसी दिखना मेरे लिए शर्मनाक है। वे कहती हैं कि ये चीजें मुझे भ्रमित करती हैं कि आखिर लड़कियां ऐसी यों दिखना चाहती हैं। उनका कहना है कि फोटो शूट के दौरान मेकअपमैन मेरे बालों को अजीब रंग में डाई कर देते हैं, मेरे आईब्रो को भी वे अपने मनमुताबिक शेप देते हैं, फिर बारी आती है कपड़ों की। कपड़े भी मेरी पसंद के नहीं होते। वे कहती हैं कि मुझे पता है हर कोई यही चाहता है कि मैं मिनी स्कर्ट में तस्वीरें खिंचवाऊं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहती। मुझे लगता है, जो मैं नहीं हूं वह मैं यों बनूं?
मैं ऐसे कपड़ो में काफी असहज महसूस करती हूं। वे कहती हैं कि वे कभी भी मिनी स्कर्ट में बाहर नहीं निकलतीं। ऐसा वे हरमाइनी की छवि के लिए नहीं खुद की पसंद के लिए करती हैं। एम्मा को लेट नाइट पार्टीज और पब में जाना भी पसंद नहीं। वे कहती हैं कि सेलिब्रिटी होने के नाते मुझे कई बार ऐसा करना पड़ता है, लेकिन मैं नहीं चाहती कि मैं शराब पीकर लोगों के सामने तमाशा करूं।
याद रहेगा जन्मदिनएम्मा के 18वें जन्मदिन के मौके पर फोटोग्राफर्स की भीड़ इकट्‌ठी थी। हर कोई एम्मा को शराब के नशे में लडख़ड़ाते हुए कैमरे में कैद करना चाहता था, लेकिन एम्मा का कहना है कि यह कभी नहीं हो सकता क्‍योंकि मुझे पीना पसंद नहीं। उन्होंने कहा मौका चाहे कोई भी हो मुझे पीकर लड़खड़ाना पसंद नहीं। वे कहती हैं कि जन्मदिन के इस मौके पर सबसे बुरा तब लगा जब फोटोग्राफर्स जमीन पर लेटकर मेरे स्कर्ट की तस्वीर लेना चाहते हैं। उस रात फोटोग्राफर्स के लिए सब जायज था लेकिन मैं इस स्थिति के लिए बिल्कुल ही तैयार नहीं थी।


जारी रखूंगी फिल्मी करियर हैरी पॉटर सीरिज की हर फिल्म ने दर्शकों के बीच तहलका मचाया है। उन्होंने अपने फैन्स को यह विश्वास दिलाया है कि वे अपनी पढ़ाई के कारण अपने फिल्मी करियर को दांव पर नहीं लगाएंगी। वे कहती हैं कि जॉडी फोस्टर और नाताली पोर्टमैन ने भी तो पढ़ाई के साथ-साथ अभिनय के करियर को जारी रखा। वैसे एम्मा का सपना कभी नहीं रहा कि वे एक अभिनेत्री ही बनें। आगे पढ़ें के





















आगे यहाँ

Comments

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

चेतन आनंद/नेपाल-बवाल

समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा?                   नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...