Skip to main content

प्‍लीज, मुझे सेक्‍सी मत कहो

हैरी पॉटर सीरिज की हरमाइनी यानी एम्मा वॉटसन को चर्चा में बने रहना पसंद नहीं और न वो उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो स्टारडम के पीछे भागती हों। कुछ दिनों पहले उन्होंने यह कहकर सबको हैरत में डाल दिया था कि अभिनय उनका आखिरी लक्ष्य नहीं है और अब एक बार फिर उनके बयान ने खलबली मची दी है।
18 साल की उम्र में इतनी प्रसिद्धि किसी भी अभिनेत्री को सातवें आसमान पर पहुंचा सकती है लेकिन एम्मा वॉटसन पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। यही वजह है कि लोकप्रियता के इस शिखर पर पहुंचकर भी वह निर्णय नहीं ले पाई हैं कि उन्हें अभिनय के ही क्षेत्र में रहना है या फिर किसी और क्षेत्र में करियर बनाना है। उनकी इस बात को सुनकर लोग पसोपेश की स्थिति से उबरे भी नहीं थे कि उन्होंने यह कहकर कि सेक्‍सी दिखने में उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है, लोगों को और भी हैरान कर दिया।


छोटी उम्र में बड़ी बातः बिगड़ैल सेलिब्रिटिज को नसीहत एम्मा का कहती हैं कि सेसी दिखना मेरे लिए शर्मनाक है। वे कहती हैं कि ये चीजें मुझे भ्रमित करती हैं कि आखिर लड़कियां ऐसी यों दिखना चाहती हैं। उनका कहना है कि फोटो शूट के दौरान मेकअपमैन मेरे बालों को अजीब रंग में डाई कर देते हैं, मेरे आईब्रो को भी वे अपने मनमुताबिक शेप देते हैं, फिर बारी आती है कपड़ों की। कपड़े भी मेरी पसंद के नहीं होते। वे कहती हैं कि मुझे पता है हर कोई यही चाहता है कि मैं मिनी स्कर्ट में तस्वीरें खिंचवाऊं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहती। मुझे लगता है, जो मैं नहीं हूं वह मैं यों बनूं?
मैं ऐसे कपड़ो में काफी असहज महसूस करती हूं। वे कहती हैं कि वे कभी भी मिनी स्कर्ट में बाहर नहीं निकलतीं। ऐसा वे हरमाइनी की छवि के लिए नहीं खुद की पसंद के लिए करती हैं। एम्मा को लेट नाइट पार्टीज और पब में जाना भी पसंद नहीं। वे कहती हैं कि सेलिब्रिटी होने के नाते मुझे कई बार ऐसा करना पड़ता है, लेकिन मैं नहीं चाहती कि मैं शराब पीकर लोगों के सामने तमाशा करूं।
याद रहेगा जन्मदिनएम्मा के 18वें जन्मदिन के मौके पर फोटोग्राफर्स की भीड़ इकट्‌ठी थी। हर कोई एम्मा को शराब के नशे में लडख़ड़ाते हुए कैमरे में कैद करना चाहता था, लेकिन एम्मा का कहना है कि यह कभी नहीं हो सकता क्‍योंकि मुझे पीना पसंद नहीं। उन्होंने कहा मौका चाहे कोई भी हो मुझे पीकर लड़खड़ाना पसंद नहीं। वे कहती हैं कि जन्मदिन के इस मौके पर सबसे बुरा तब लगा जब फोटोग्राफर्स जमीन पर लेटकर मेरे स्कर्ट की तस्वीर लेना चाहते हैं। उस रात फोटोग्राफर्स के लिए सब जायज था लेकिन मैं इस स्थिति के लिए बिल्कुल ही तैयार नहीं थी।


जारी रखूंगी फिल्मी करियर हैरी पॉटर सीरिज की हर फिल्म ने दर्शकों के बीच तहलका मचाया है। उन्होंने अपने फैन्स को यह विश्वास दिलाया है कि वे अपनी पढ़ाई के कारण अपने फिल्मी करियर को दांव पर नहीं लगाएंगी। वे कहती हैं कि जॉडी फोस्टर और नाताली पोर्टमैन ने भी तो पढ़ाई के साथ-साथ अभिनय के करियर को जारी रखा। वैसे एम्मा का सपना कभी नहीं रहा कि वे एक अभिनेत्री ही बनें। आगे पढ़ें के





















आगे यहाँ

Comments

Popular posts from this blog

ग़ज़ल

गज़ब का हुस्नो शबाब देखा ज़मीन पर माहताब देखा खिजां रसीदा चमन में अक्सर खिला-खिला सा गुलाब देखा किसी के रुख पर परीशान गेसू किसी के रुख पर नकाब देखा वो आए मिलने यकीन कर लूँ की मेरी आँखों ने खवाब देखा न देखू रोजे हिसाब या रब ज़मीन पर जितना अजाब देखा मिलेगा इन्साफ कैसे " अलीम" सदकतों पर नकाब देखा

डॉ.प्रभुनाथ सिंह भोजपुरी के अनन्य वक्ता थे -केदारनाथ सिंह

डॉ.प्रभुनाथ सिंह के स्वर्गवास का समाचार मुझे अभी चार घंटा पहले प्रख्यात कवि डॉ.केदारनाथ सिंह से मिला। वे हावड़ा में अपनी बहन के यहां आये हुए हैं। उन्हीं से जाना भोजपुरी में उनके अनन्य योगदान के सम्बंध में। गत बीस सालों से वे अखिल भारतीय भोजपुरी सम्मेलन नाम की संस्था चला रहे थे जिसके अधिवेशन में भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव पारित हुआ था तथा उसी की पहल पर यह प्रस्ताव संसद में रखा गया और उस पर सहमति भी बन गयी है तथा सिद्धांत रूप में इस प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया गया है। केदार जी ने बताया कि डॉ.प्रभुनाथ सिंह का भोजपुरी में निबंध संग्रह प्रकाशित हुआ है और कविताएं भी उन्होंने लिखी हैं हालांकि उनका संग्रह नहीं आया है। कुछ कविताएं अच्छी हैं। केदार जी के अनुसार भोजपुरी के प्रति ऐसा समर्पित व्यक्ति और भोजपुरी के एक बड़े वक्ता थे। संभवतः अपने समय के भोजपुरी के सबसे बड़े वक्ता थे। बिहार में महाविद्यालयों को अंगीकृत कालेज की मान्यता दी गयी तो उसमें डॉ.प्रभुनाथ सिंह की बड़ी भूमिका थी। वे उस समय बिहार सरकार में वित्तमंत्री थे। मृत्यु के एक घंटे पहले ही उनसे फोन से बातें हुई ...