Skip to main content

समझौता विस्फोट में एटीएस के दावे से नया मोड़

समझौता विस्फोट में एटीएस के दावे से नया मोड़

मुंबई। मुंबई. समझौता एक्सप्रेस में हुए विस्फोट में आरडीएक्स के इस्तेमाल के बारे में महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दल [एटीएस] के दावे ने हमले के जांचकर्ताओं को पशोपेश में डाल दिया है। समझौता एक्सप्रेस में हुए विस्फोट में आरडीएक्स के इस्तेमाल के बारे में महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दल [एटीएस] के दावे ने हमले के जांचकर्ताओं को पशोपेश में डाल दिया है. इससे पहले अपराध विज्ञान विश्लेषण में हमले में इस तरह के घातक विस्फोटक के इस्तेमाल के कोई संकेत नहीं दिए गए थे। इससे पहले अपराध विज्ञान विश्लेषण में हमले में इस तरह के घातक विस्फोटक के इस्तेमाल के कोई संकेत नहीं दिए गए थे. विस्फोट में 68 लोग मारे गए थे। विस्फोट में 68 लोग मारे गए थे.
एटीएस के वकील अजय मिश्र ने नासिक की विशेष अदालत को बताया कि वे कुछ और दिन के लिए लेफ्टिनेंट श्रीकांत प्रसाद पुरोहित की हिरासत चाहते हैं। एटीएस के वकील अजय मिश्र ने नासिक की विशेष अदालत को बताया कि वे कुछ और दिन के लिए लेफ्टिनेंट श्रीकांत प्रसाद पुरोहित की हिरासत चाहते हैं. इसलिए कि वे 60 किलोग्राम आरडीएक्स के स्रोत की जांच करना चाहते हैं जिसका इस्तेमाल हो सकता है कि समझौता एक्सप्रेस में हुए विस्फोट में किया गया हो। इसलिए कि वे 60 किलोग्राम आरडीएक्स के स्रोत की जांच करना चाहते हैं जिसका इस्तेमाल हो सकता है कि समझौता एक्सप्रेस में हुए विस्फोट में किया गया हो. इसे [रसायन] एक पारदर्शी प्लास्टिक बक्शे में एक छोटे से इलेक्ट्रानिक सर्किट बोर्ड लगे एक फोम के पैड में छिपाकर रखा गया था। इसे [रसायन] एक पारदर्शी प्लास्टिक बक्शे में एक छोटे से इलेक्ट्रानिक सर्किट बोर्ड लगे एक फोम के पैड में छिपाकर रखा गया था. इसमें पोटैशियम क्लोरेट और सल्फर शामिल थे। इसमें पोटैशियम क्लोरेट और सल्फर शामिल थे.
मालेगांव मामले में जांच में शामिल मुंबई के कई अधिकारियों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि पुरोहित से और पूछताछ जरूरी है क्योंकि वे आरडीएक्स के सही स्रोत का पता लगाना चाहते हैं। मालेगांव मामले में जांच में शामिल मुंबई के कई अधिकारियों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि पुरोहित से और पूछताछ जरूरी है क्योंकि वे आरडीएक्स के सही स्रोत का पता लगाना चाहते हैं.
उधर, पुरोहित के वकील अविनाश भिंडे ने कहा कि अदालत में एटीएस ने जो आरोप लगाए हैं उसमें उनके मुवक्किल की कोई भूमिका नहीं है। उधर, पुरोहित के वकील अविनाश भिंडे ने कहा कि अदालत में एटीएस ने जो आरोप लगाए हैं उसमें उनके मुवक्किल की कोई भूमिका नहीं है.
पुरोहित की हिरासत की अवधि बढाने की मांग करते हुए एटीएस के वकील ने शनिवार को नासिक में अदालत को बताया कि पुरोहित पर संदेह है कि उसने कुछ आरडीएक्स भगवान नाम के एक व्यक्ति को सौंपा जिसने संभवत: उसका इस्तेमाल समझौता एक्सप्रेस विस्फोट में किया हो। पुरोहित की हिरासत की अवधि बढाने की मांग करते हुए एटीएस के वकील ने शनिवार को नासिक में अदालत को बताया कि पुरोहित पर संदेह है कि उसने कुछ आरडीएक्स भगवान नाम के एक व्यक्ति को सौंपा जिसने संभवत: उसका इस्तेमाल समझौता एक्सप्रेस विस्फोट में किया हो.
उन्होंने कहा कि आरडीएक्स के स्रोत का अभी पता नहीं लगा है और इस बारे में अभी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि आरडीएक्स के स्रोत का अभी पता नहीं लगा है और इस बारे में अभी जांच चल रही है. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की कुछ जांचों में कहा गया है कि समझौता विस्फोट जिस समूह ने किया उसका पुरोहित एक हिस्सा था। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की कुछ जांचों में कहा गया है कि समझौता विस्फोट जिस समूह ने किया उसका पुरोहित एक हिस्सा था.
समझौता विस्फोट में जांच से पता चला है कि कथित तौर पर ट्रेन में बम ले जाने के लिए जिस सूटकेस का इस्तेमाल किया गया उसका गिलाफ इंदौर में एक दर्जी की दुकान में सिला गया। समझौता विस्फोट में जांच से पता चला है कि कथित तौर पर ट्रेन में बम ले जाने के लिए जिस सूटकेस का इस्तेमाल किया गया उसका गिलाफ में एक दर्जी की दुकान में सिला गया इंदौर. अधिकारी ने बताया कि प्रज्ञा ठाकुर सहित दो व्यक्तियों को इंदौर से गिरफ्तार किया गया और दोनों समझौता विस्फोट में उनकी भूमिका के बारे में पूछे गए सवालों से कतराने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि प्रज्ञा ठाकुर सहित दो व्यक्तियों को इंदौर से गिरफ्तार किया गया और दोनों समझौता विस्फोट में उनकी भूमिका के बारे में पूछे गए सवालों से कतराने की कोशिश कर रहे थे.

Comments

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

चेतन आनंद/नेपाल-बवाल

समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा?                   नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...