Skip to main content

फैसल शहजाद हाईब्रिड आतंकी करार





न्यूयॉर्क। अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर बम हमले के संदिग्ध और पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिक फैसल शहजाद को हाइब्रिड आतंकी करार दिया जा रहा है। उसने अकेले दम पर अमेरिका के भीतर आतंकी कार्रवाई को अंजाम दिया लेकिन उसने इसकी प्रेरणा तालिबान जैसे बाहरी आतंकी संगठनों से ली।

कई और हो सकते हैं फैजल जैसे

सीबीएस न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे कई और विद्रोही अमेरिकी हो सकते हैं जो देश पर हमला करने का एक मौका तलाश रहे हों। रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ शहजाद के खिलाफ सबूत मिले हैं कि उसने अकेले ही आईईडी लाने, इकट्ठा करने और इसे सौंपने का काम किया। रिपोर्ट में कहा गया है लेकिन यह भी साफ है कि शहजाद को कुछ मदद मिली थी, उसे प्रेरणा, माली मदद और बम हमले का प्रशिक्षण पाकिस्तानी तालिबान से मिल रहा था।

यह भी पाया गया कि पाकिस्तान में हिरासत में लिए गए 15-20 लोगों में से किसी के भी तार एक मई को टाइम्स स्क्वायर बम हमले से जुड़े नहीं मिले। शहजाद ने टाइम्स स्क्वायर में कथित तौर पर कार बम हमले की कोशिश की थी। शहजाद को दुबई फरार होने की कोशिश में जॉन एफ केनेडी हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया गया था।

चार ठिकाने थे निशाने पर

टाइम्स स्क्वायर पर बम हमले की कोशिश यदि कामयाब हो जाती तो शहजाद ने चार और ठिकानों को अपने निशाने पर ले रखा था। इनमें रॉकफेलर सेंटर, ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल, दि वल्र्ड फाइनेंशियल सेंटर और रक्षा क्षेत्र के ठेके लेने दो कंपनियां शामिल थीं।

दो बच्चों का पिता शहजाद कॉनेक्टिकट में वित्तीय विश्लेषक का काम करता था और अपनी पत्नी के साथ रहता था। पिछले साल की आर्थिक मंदी से दौरान शहजाद की निजी और पेशेवर जिंदगी में तनाव पैदा होना शुरू हुआ। अपने दो ई-मेल में शहजाद ने मुस्लिम जगत की स्थिति पर अपनी निराशा जाहिर की थी।

मुमकिन है है कि आपराधिक मामले में शहजाद को कॉनेक्टिकट में अपने घर से हाथ धोना पड़े। कॉनेक्टिकट पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मिलफोर्ड सुपीरियर कोर्ट ने आदेश दिया था कि 31 जुलाई को चेज होम फिनांस एलएलसी का भुगतान नहीं करने पर अभियुक्त 119 लांग हिल अवेन्यू में अपना मकान गंवा बैठेगा।

शहजाद पर आतंकवाद फैलाने की कोशिश करने और जनसंहार के हथियारों का इस्तेमाल करने की कोशिश करने के आरोप हैं। इन मामलों में दोषी करार दिए जाने पर शहजाद को पूरी उम्र जेल में बितानी पड़ सकती है।

पिछले महीने अमेरिका में गिरफ्तार किए गए तीन अन्य पाकिस्तानी नागरिक टाइम्स स्क्वायर में आतंकी हमले की नाकाम कोशिश में आरोपी नहीं हैं। उन्होंने शहजाद को पैसे दिए थे लेकिन उन पैसों का इस्तेमाल कहां होना था, इसके बारे में उन्हें मालूम नहीं था।

बोस्टन के वॉटरटाउन इलाके से 13 मई को 43 साल के टैक्सी ड्राइवर पीर खान को उसके एक रिश्तेदार आफताब खान के साथ गिरफ्तार किया गया था। उन पर आव्रजन नियमों के उल्लं:ान का आरोप था। बोस्टन ग्लोब की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को एक आव्रजन न्यायाधीश ने कहा कि पीर खान 1991 से ही अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा है लेकिन उसे देश से बाहर किए जाने के बारे में फैसले को अगस्त तक टाल दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

चेतन आनंद/नेपाल-बवाल

समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा?                   नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...