Skip to main content

लो क सं घ र्ष !: अपराधिक कार्यो में लिप्त नौकरशाही : डिप्टी कलेक्टर जेल में

पुलिस अभिरक्षा में डिप्टी कलेक्टर
प्रदेश में नौकरशाही ने अथाह पैसा कुछ ही दिनों में कमा लेती है और पैसे को खर्च करने के लिए दुनिया में अपने लिए जन्नत जैसी सुविधाएं जुटाने में लग जातें है बाराबंकी के ऐसे ही नौकरशाहों में बाराबंकी के डिप्टी कलेक्टर श्री रतिभान वर्मा का भी नाम है
विगत दिनों रतिभान वर्मा ने अपने निजी कार चालक सर्वजीत के माध्यम से अपने पडोसी विनोद कुसमा की हत्या करने के लिए भाड़े के हत्यारे बुलाए। निजी कार चालक सर्वजीत की नियत खराब हो गयी उसने डिप्टी कलेक्टर के बच्चों की हत्या की योजना बना डाली जिसकी भनक रतिभान वर्मा की पत्नी कैलाशा को लग गयीकैलाशा ने हत्यारों को अपनी ओर लालच देकर मिला लिया फिर नया खेल शुरू हुआ और सर्वजीत को बांके से हत्यारों ने काट डाला। लखनऊ की चिनहट पुलिस ने तेजी से कार्य करते हुए डिप्टी कलेक्टर रतिभान वर्मा, पत्नी कैलाशा तीनो हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
बाराबंकी जनपद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मात्र 27 किलोमीटर दूर है पिछड़ा क्षेत्र होने के नाते नौकरशाहों के अधिकांश फार्म हाउसेज़ यहाँ पर हैंयहाँ के किसानो की स्तिथि यह हो गयी है की उनको अपने खेत बेचना ही पड़ेगानौकरशाह जिन खेतो के ऊपर निगाह रख लेता है उसको वह दो गुने दाम देकर भी खरीद लेते हैं और अगर यही स्तिथि रही कृषि बाहुल्य क्षेत्र में सिर्फ खेतो के चारो तरफ बाउंडी वाल तारों से घिरे ही नजर आएगी। बाराबंकी जनपद में जब कोई नौकरशाह की नियुक्ति होती है तो अपने कुछ समय के ही कार्यकाल में वह अरबों रुपये की परिसंपत्तियों का मालिक हो जाता है

सुमन
लो क सं घ र्ष !

Comments

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

चेतन आनंद/नेपाल-बवाल

समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा?                   नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...