Skip to main content

बाल ठाकरे मुंबई में ज़हर फैलाने तैयार

मराठियों के रक्षक और देवता बनने वाले बाल ठाकरे आज फिर मराठी के नाम पर देश में ज़हर फैलाने के लिए कमर कस रहे है ,शायद इस लिए क्योंकि बहुत दिनों से वो चर्चा में नही ए या फिर मुंबई धमाकों के बाद एक बार फिर मुंबई को मशहूर करने की बचकाही कोशिश कर रहे है! मुद्दा चाहे जो भी,विषय चाहे जो भी राज ठाकरे और बाल ठाकरे मौके का फायदा उठाना नही भूलते इसी का एक नमूना है उसमे जो एक रिपोर्ट हम आप तक पहुँचा रहे है !! यांकी नही आ आए तो आप ख़ुद पढ़ लीजिये की किस तरह बाल ठाकरे मराठी के नाम पर ज़हर फैला रहे है !! और फिर बताइए हमे की हम सही कह रहे है या ग़लत !!!

महाराष्ठ्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट सोसायटी के फ्लैट्स पर अब बाल ठाकरे ने आंख तरेरी हैं. शिव सेना के मुखपत्र 'सामना' में लिखे संपादकीय में बाल ठाकरे ने लिखा है कि महाडा के बने फ्लैट्स को मराठियों के लिए रिजर्व रखा जाना चाहिए.ठाकरे ने आगे लिखा है कि अगर मराठियों को फ्लैट्स नहीं मिले तो धीरे-धीरे वो मुंबई से बाहर हो जाएंगे. महाडा के 42 अलग-अलग जगहों पर बने करीब साढ़े तीन हजार से ज्यादा फ्लैट्स के लिए सोमवार से फॉर्म बेचे जा रहे हैं. ठाकरे ने आगे लिखा है कि महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट सोसायटी के लॉटरी सिस्टम में अभी तक मराठियों को नुकसान ही उठाना पड़ा है.

मराठियों को मकान मुहैया करना जायज है लेकिन अन्य समुदाय में भेदभाव फैलाना कही से भी उचित नजर नही आता !! इन मराठी देवता की कृपा न जाने क्यों सिर्फ़ मराठियों पर ही होती है,अगर इनकी नीति इंसानियत की होती तो सच ये अभी तक लोगों की नजरों में देवता बन गए होते इन्हे इसके लिए झूठ का सहारा न लेना पड़ता !!!

Comments

  1. जी हाँ बाल ठाकरे की यह पुराणी आदत है उनके साथ कोई अच्छा करे तब भी उसे बुरा ही बताते है

    ReplyDelete

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर

Popular posts from this blog

ग़ज़ल

गज़ब का हुस्नो शबाब देखा ज़मीन पर माहताब देखा खिजां रसीदा चमन में अक्सर खिला-खिला सा गुलाब देखा किसी के रुख पर परीशान गेसू किसी के रुख पर नकाब देखा वो आए मिलने यकीन कर लूँ की मेरी आँखों ने खवाब देखा न देखू रोजे हिसाब या रब ज़मीन पर जितना अजाब देखा मिलेगा इन्साफ कैसे " अलीम" सदकतों पर नकाब देखा

डॉ.प्रभुनाथ सिंह भोजपुरी के अनन्य वक्ता थे -केदारनाथ सिंह

डॉ.प्रभुनाथ सिंह के स्वर्गवास का समाचार मुझे अभी चार घंटा पहले प्रख्यात कवि डॉ.केदारनाथ सिंह से मिला। वे हावड़ा में अपनी बहन के यहां आये हुए हैं। उन्हीं से जाना भोजपुरी में उनके अनन्य योगदान के सम्बंध में। गत बीस सालों से वे अखिल भारतीय भोजपुरी सम्मेलन नाम की संस्था चला रहे थे जिसके अधिवेशन में भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव पारित हुआ था तथा उसी की पहल पर यह प्रस्ताव संसद में रखा गया और उस पर सहमति भी बन गयी है तथा सिद्धांत रूप में इस प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया गया है। केदार जी ने बताया कि डॉ.प्रभुनाथ सिंह का भोजपुरी में निबंध संग्रह प्रकाशित हुआ है और कविताएं भी उन्होंने लिखी हैं हालांकि उनका संग्रह नहीं आया है। कुछ कविताएं अच्छी हैं। केदार जी के अनुसार भोजपुरी के प्रति ऐसा समर्पित व्यक्ति और भोजपुरी के एक बड़े वक्ता थे। संभवतः अपने समय के भोजपुरी के सबसे बड़े वक्ता थे। बिहार में महाविद्यालयों को अंगीकृत कालेज की मान्यता दी गयी तो उसमें डॉ.प्रभुनाथ सिंह की बड़ी भूमिका थी। वे उस समय बिहार सरकार में वित्तमंत्री थे। मृत्यु के एक घंटे पहले ही उनसे फोन से बातें हुई ...