Skip to main content

मै आशा की बनी निराशा॥

मै आशा की बनी निराशा॥
जो पक्के महल बनाती हूँ॥
अपने हाथो से कस - कस कर॥
फावडे कूदार चलाती हूँ॥
सर पर लेके सीमेंट की बोरी॥
चढ़ जाती हूँ झज्जे पर॥
शाम को वापस आती हूँ जब॥
रोटी बनाती आड्डे पर॥
पीठ पर लादे बच्चे को ॥
छत पर दूध पिलाती हूँ॥
अपने लिए न घर बँगला है॥
न डनलप के मोटे गद्दे॥
लिए चटाई सो लेती हूँ॥
लग जाते मिट्टी अव भद्दे॥
बच्चो को जब सर्द लगे तो॥
लकडी की आग तपाती हूँ॥

Comments

  1. shobhna ji is blog pe pahali baar aai hui rachna padhkar man khush ho gaya ,har shabd man ko sparsh karte hai .ati sundar .

    ReplyDelete
  2. आपकी इस रचना में श्रमिक वर्ग को तरीक़े से पहचानने की कोशिश नज़र आती है।

    ReplyDelete
  3. आप सभी लोगो को धन्यवाद...

    ReplyDelete

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर

Popular posts from this blog

ग़ज़ल

गज़ब का हुस्नो शबाब देखा ज़मीन पर माहताब देखा खिजां रसीदा चमन में अक्सर खिला-खिला सा गुलाब देखा किसी के रुख पर परीशान गेसू किसी के रुख पर नकाब देखा वो आए मिलने यकीन कर लूँ की मेरी आँखों ने खवाब देखा न देखू रोजे हिसाब या रब ज़मीन पर जितना अजाब देखा मिलेगा इन्साफ कैसे " अलीम" सदकतों पर नकाब देखा

डॉ.प्रभुनाथ सिंह भोजपुरी के अनन्य वक्ता थे -केदारनाथ सिंह

डॉ.प्रभुनाथ सिंह के स्वर्गवास का समाचार मुझे अभी चार घंटा पहले प्रख्यात कवि डॉ.केदारनाथ सिंह से मिला। वे हावड़ा में अपनी बहन के यहां आये हुए हैं। उन्हीं से जाना भोजपुरी में उनके अनन्य योगदान के सम्बंध में। गत बीस सालों से वे अखिल भारतीय भोजपुरी सम्मेलन नाम की संस्था चला रहे थे जिसके अधिवेशन में भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव पारित हुआ था तथा उसी की पहल पर यह प्रस्ताव संसद में रखा गया और उस पर सहमति भी बन गयी है तथा सिद्धांत रूप में इस प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया गया है। केदार जी ने बताया कि डॉ.प्रभुनाथ सिंह का भोजपुरी में निबंध संग्रह प्रकाशित हुआ है और कविताएं भी उन्होंने लिखी हैं हालांकि उनका संग्रह नहीं आया है। कुछ कविताएं अच्छी हैं। केदार जी के अनुसार भोजपुरी के प्रति ऐसा समर्पित व्यक्ति और भोजपुरी के एक बड़े वक्ता थे। संभवतः अपने समय के भोजपुरी के सबसे बड़े वक्ता थे। बिहार में महाविद्यालयों को अंगीकृत कालेज की मान्यता दी गयी तो उसमें डॉ.प्रभुनाथ सिंह की बड़ी भूमिका थी। वे उस समय बिहार सरकार में वित्तमंत्री थे। मृत्यु के एक घंटे पहले ही उनसे फोन से बातें हुई ...