Skip to main content

कोई भूखा नही--

मेरे देश में ,
अब कोई भूखा नहीं मरता।क्योंकि अब-
देश मॆं बडे बडे बिज़नेस स्कूल हैं, 
शाही ठाठ-बाट से सजे,
आई आई एम व बहु राष्ट्रीय कम्पनियां हैं,
जो अरबों कमातीं हैं,
उन के कर्मचारी भी लाखों में पाते हैं ।
सरकारी कर्मचारी तो,्ड्यूटी पर विदेश जाते हैं,
ये देश में काम करते हैं,
पुरुष्कार लेने मलयेशिया जाते हैं ।

मेरे देश की चमचमाती सडकों पर,प्रतिपल-
तमाम स्कूटर,कार,टैक्सियां,फ़र्राटा भरतीं हैं, और-
पटरियों पर ,वातानुकूलित शताब्दी,राजधानी एक्स्प्रेस व-
मेट्रो दौडतीं हैं ।

मेरे देश में अब ,
बडे बडे माल,सुपर बाज़ार व
बहुमन्ज़िलीं इमारतों का मेला है।
हर जगह्कोल्ड-ड्रिन्क,ठन्डा, काफ़ी,
फ़ास्ट-फ़ूड,पिज़्ज़ा,बर्गर,आइस क्रीम व,
ब्रान्डॆड आइटम का रेलम पेला है।
टी वी,रडिओ व केबल पर,आइटम सोन्ग,व
आइटम कन्याओं का ठेलम-ठेला है ।

यहां हर गली में गुरू हैं,व हर कोई,
किसी न किसी का चमचा या चेला है ।

भूखा बही मरता है,जो-
हठेला है,
शान्त,स्वाधीन, अकेला है,
जवान का करेला है,
जिसका न कोई गुरू,
न चमचा न चेला है ।।


Comments

  1. bahut badhiya.........shandar vyang

    ReplyDelete
  2. वन्दना जी, धन्य्वाद, आपको व्यन्ग्य पसन्द आया। आपका ब्लोग देखा ,अच्छा लिख्ररहीं हैं, आप्के पोस्ट पर ,रवि की टिप्पणी व अन्य देखीं, पोस्ट लिखॆं या न लिखॆं आदि-आदि---सुनो सबकी, गुनो मन में,आत्म विश्लेष्ण स्वयम करें, पर करें मन की-----मेरे ब्लोग देखें--shyaamsahity श्याम साहित्य ,,The world of my thoughtd ,,&drsbg.wordpress.com

    "" तू गाता चल ए यार ,कोई कायदा न देख,
    कुछ अपना ही अन्दाज़ हो ,खुद्दारी गज़ल होती है ।""

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब लिखा है आपने
    आप इसी तरह प्रगति के मार्ग पर आगे बढते जाये यही दुआ है

    ReplyDelete
  4. बहुत खूब लिखा है आपने
    आप इसी तरह प्रगति के मार्ग पर आगे बढते जाये यही दुआ है

    ReplyDelete

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

चेतन आनंद/नेपाल-बवाल

समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा?                   नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...