Skip to main content

सत्य ही कहा गया क़ानून अँधा होता है

सच ही कहा गया है कानून की आँखें नहीं होती सिर्फ और सिर्फ अंधा है बिलकुल सत्य वचन है जिससे हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ है आज कनून नाम मात्र है हर तरफ झूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला है सच्चे मुजरिम को रिहा कर दिया जा रहा और मासूम बेगुनाहों जेल की चार दीवारी में कैद किया जा रहा है.....गुंडे आराम की ज़िन्दगी व्यतीत कर रहे है और शरीफ हवालात की हवा खा रहे है , सत्य है की एक देश की हिफाज़त कानून के रखवाले करते है लेकिन यह भी सत्य है कानून की धज्जियाँ उडाने में बस और बस इन्ही अफसरानों का बड़ा हाथ है आज देश के कानून पर किसी भी इंसान को भरोसा नहीं है बस जनता इनके भय से अपने सम्मान को बचा कर ज़िन्दगी के दिन को काट रहे है ऐसा इसलिए की हम मासूम ही इनके शिकार बन जाते है जब कोई बड़ा हादसा या वाक्य पेश आता है सच्चे मुजरिम न कभी पकडे जाते है और न कभी कनून का हाथ उनके गिरेबानो तक पहुंचा वोह इसलिए की वोह कनून को अपने पैरो टेल और जेब में रखते है यह गुंडे और बदमाश जब कनून तोड़ते है तो उन्हें सम्मानित किया जाता है और मासूम बेगुनाह को फांसी और उम्र कैद की सजा झेलनी पड़ती है एक बार वाक्य हम आपको सुनाते है ........पत्रकारों की एक टीम जेल का दौरा कर रही थी काल कोठरी में एक साहब भी बंद थे जो शक्ल से खासे शरीफ और गरीब दिखाई दे रहे थे एक पत्रकार ने उनके बारे में जेलर से पुछा इन साहब क्या जुर्म किया है ??उन्होंने कोई जुर्म नहीं किया ' जेलर ने बताया , उन्होंने मशहूर डाकू को कत्ल करते देखा था यह उसके कत्ल के इकलौते चश्मदीद गवाह है उन्हें हिफाज़त के ख्याल से जेल में रखा जा रहा है .........और डाकू कहा है दुसरे पत्रकार ने तलब किया वो ज़मानत पर रिहा हो चूका है जेलर ने इत्मीनान से जवाब दिया...देखा आपने असलियत हमारे कनून की सच्चा मुजरिम बहार सुकून की ज़िन्दगी गुजार रहा है और गरीब बेचारा जिसका कुसूर सिर्फ कत्ल को देखा था काल कोठरी में घुटन भरी ज़िन्दगी जीने को मजबूर है ........मेरा कहने का मतलब साफ़ है अगर कनून के लोग ही कनून की धज्जियाँ उडाये गे तो देश के हित के जो अमन और अमान को जो कायम रखना है कैसे कायम रख पायेगे और कैसे देश की सभी जनता को कनून पर अटूट विश्वाश हम लाने में कामयाब होंगे .........देश को मज़बूत और ताकतवर बनाने के लिए कनून को भ्रष्टाचार को ख़त्म करना होगा कनून सबके लिए एक है समानता को बरकरार रखना होगा ताकि हमारा अटूट विश्वाश देश के कनून पर से न उठे......

Comments

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

चेतन आनंद/नेपाल-बवाल

समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा?                   नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...