Skip to main content

'इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता था'


ये सिर्फ़ पाकिस्तान के लिए ही नहीं पूरी दुनिया के लिए, क्रिकेट के खेल के लिए एक बहुत बड़ा सदमा है, एक बहुत बड़ी ट्रेजडी है. क्रिकेट के लिए इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता.
पाकिस्तान में आंतकवाद की त्रासदी अब राजनीतिक मंच से उठकर खेल के मैदान पर आ चुकी है. भारतीय टीम ने जनवरी का अपना दौरा यही समझकर रद्द कर दिया था कि उसके खिलाड़ी पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं होंगे, यह आशंका सही साबित हो गई है.

आज का दिन पाकिस्तान की जनता के लिए बहुत बुरा दिन है, पाकिस्तान की जनता क्रिकेट को दिलोजान से चाहती है, यह एक ऐसा खेल है जो पूरे इलाक़े को एक-दूसरे से जोड़ता है. क्रिकेट पर हमला पाकिस्तानी जनता के लिए बहुत बड़ा सदमा है.

पाकिस्तान के पाँच पुलिसवाले जान गँवा चुके हैं और श्रीलंका के मेहमान खिलाड़ी घायल हैं, यह बहुत ही अफ़सोस की बात है पाकिस्तान के लिए, पाकिस्तानियों के लिए और क्रिकेट के लिए.

पाकिस्तान में हुई यह घटना बहुत गंभीर है और आगे पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन करना बहुत मुश्किल हो जाएगा.

पाकिस्तान की मौजूदा सरकार काफ़ी कमज़ोर है और तालेबान और दूसरे ऐसे लोगों से निबटना उसके लिए मुश्किल साबित हो रहा है जो देश को तबाह करना चाहते हैं और तोड़ना चाहते हैं.

इससे पहले भी न्यूज़ीलैंड की टीम जिस होटल में कराची में ठहरी थी वहाँ बम विस्फोट हुआ था जिसके बाद दौरा रद्द कर दिया गया था, सरकार और अधिकारियों को पता था कि इस तरह की घटना दोबारा हो सकती है.

पाकिस्तान की सरकार ठोस और मज़बूत क़दम उठाने होंगे तभी लोगों का यकीन वापस लौट सकेगा.

पहले ही क्रिकेट टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से घबराती थी, इस घटना के बाद जो बुरा माहौल बनेगा उसकी वजह से पाकिस्तान में क्रिकेट का आयोजन दूभर हो जाएगा.

क्रिकेट ही ऐसा खेल है जो सरकारों की आपसी असहमतियों को किनारे रखकर दोनों देशों के खिलाड़ियों और दर्शकों को एकजुट करता है, पाकिस्तान के हालात इन दिनों जैसे हैं उसे देखते हुए यही लगता है कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और कोई घटना नहीं हो सकती थी.


आगे पढ़ें के आगे यहाँ

Comments

  1. पाक की नापाक हरकतों का अब अंत होने ही वाला है !

    ReplyDelete

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

चेतन आनंद/नेपाल-बवाल

समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा?                   नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...