Skip to main content

ग़ज़ल

शक की बरसात अगर यूँ ही मुसलसल होगी
ये ग़लतफ़हमी किसी तरह नही हल होगी
बा हया लड़की की खामोशी इन फूलों में
यह हवा भी किसी दो शेजः का आँचल होगी
वक्त की अपनी कोई खुशबू कहाँ होती है
रात सुलगे गी बदन पर तभी संदल होगी
अतर की शीशी लिए चाँद करीब आया था
क्या मुझे इल्म था वोह ज़हर की बोतल होगी
रेग्जारों की तरह है मेरी पलकों पर बीछि
ज़िन्दगी तेरे लिए ख्वाब कल मखमल होगी
मिल चुका सबसे गले फिर भी अधूरा सा हूँ
तुम मिलोगे तो मेरी ईद मुकम्मल होगी
दिल के सन्नाटे पर अब आने वाला ज़वाल
इस खान्दर में कोई एक बारगी हलचल होगी
कह रहा है मेरा दिल कुछ होने को है अलीम
यह मोहब्बत की कशिश मेरी जानिब होगी ।


Comments

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

चेतन आनंद/नेपाल-बवाल

समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा?                   नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...