Skip to main content

माफ़ कीजिये ! मैं तो बोलूँगा .............

बात इस देश की है हमारी या आपकी नही । माफ़ करेंगे , लेकिन मैं तो बोलूँगा .... जब इस देश में राज ठाकरे , अरुंधती रोय ,यहाँ तक कि अफजल गुरु को भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है तो मुझे क्यों नही !! लोग खुलेआमं देश के विरोध काम करते हैं !मुझे अफ़सोस है, इस देश में हमेशा से दलित और मुस्लिम की राजनीति गैर दलितों और गैर मुस्लिमो द्वारा की जाती रही है । हमें भारतीयों की बात करनी चाहिए । क्या भारतीयों में मुस्लमान नही आते ?संजय जी ! हम सभी धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं । क्या सेकुलरिस्म का मतलब हिंदू विरोध और इस्लाम का गुणगान है ? नही , हमें धर्म से दूर हर एक भारतीय की बात करनी होगी । लेकिन क्या ऐसा हो रहा है ? नही ! तथाकथित सेकुलर लोग इमाम से वोट की मदद मांगते हैं लेकिन वो सेकुलर हैं!एक केन्द्रीय विश्विद्यालय में म.फ हुसैन के नाम पर आर्ट गैलरी बनाई जाती है ,वो भी सेकुलर हैं!अरे , अगर वाकई सेकुलर हैं तो जरा एक बिल्डिंग सलमान रुश्दी के नाम पर भी बना देते !किसी गेट का नाम तसलीमा नसरीन के नम पर रखा होता ! लेकिन नही यहाँ तो बस विरोध के लिए विरोध की राजनीति हो रही है । हम सब इसके भागीदार हैं । जहाँ हमें वर्ल्ड पॉलिटिक्स को देखना चाहिए पर हम तो प्रान्त , भाषा , जाती और धर्म की राजनीति में उलझे हैं । आपने कहा की सल्लीम जी का आलेख ज्ञानवर्धक रहा तो मुझे पुनः कहना पड़ रहा है कि वहां भी सर्वोपरि साबित होने की बू आती है । वैसे भी धर्म से इस देश का भला नही होने वाला है ....एक अनुमान के अनुसार हमारे भारतीयों का १५०० अरब डॉलर स्विस बैंक में पड़ा हुआ है , जिसे अगर हर एकमें बाँट दिया जाए तो सबको लाख -लाख रूपये मिलेंगे ... हमारे किसी संत ने कहा है -" भूखे भजन न होई गोपाला , ले लो अपना कंठी माला" । अंत में आप सब से अनुरोध अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए इसे धर्म प्रचार का मंच होने से बचाएं ताकि देश का ही नही विश्व का कल्याण हो सके ..................

Comments

  1. देखिये जयराम जी आपकी बात से संतुस्ट हूँ की इस मंच को धर्म का मंच बनने से बचाया जाना चाहिए लेकिन यह हमारे लिए घातक सी बात नहीं है क्योंकि धर्म के नाम पर शुद्ध बहस होना गलत नहीं है लेकिन आपकी बातों से लग रहा है की आप शुद्ध बहस भी नहीं चाहते !
    आप को समझना होगा की यह मंच देश और समाज के लिए बनाया गया है जो अपने उद्देश्य से बिलकुल भी नहीं भटका है !
    और अगर ऐसा होता है तो इसको थामना आपका काम है,क्योंकि आप भी एक जागरूख नागरिक है !आप ने जिस तरह से अपनी बात राखी ख़ुशी हुई !

    ReplyDelete
  2. आप बोल रहे है मतलब अच्छा क्योंकि आप जिंदा है
    खतरा उनसे होता है जो जिंदा होकर भी मरे है यानी चुप है,आप बस कहते जाइए

    ReplyDelete
  3. लगता है आप इस मंच की काबिलियत को जानते नहीं या भूलते जा रहे है
    आप देख रहे है की यहाँ कितने अच्छे मुद्दों पर बात होती है,अभी हाल ही में संजय जी की प्रकाशित पोस्ट पढिये
    आप अच्छा देखिये बुरी चीज़ को छोड़ दीजिये

    ReplyDelete
  4. शायद आपको कोई ग़लतफ़हमी हुई है दोस्त
    इस मंच को इस तरह से नकारा नहीं जाना चाहिए

    ReplyDelete
  5. .........well, ved ke saath saath quraan ka bhi adhyayan karen, bahut si similarities milengi

    ReplyDelete
  6. sanjay ji sahmat hone ke liye shukriya . kam se kam aap samajh gaye jo main kahna chahta tha .......... bilkul main hamesha is manch ko sahi disha me le jane ki har sambhaw prayatn karunga ..........................jai hind

    ReplyDelete
  7. main to apni baat isi tarah bagair kisi purwagrah ke aur dar ke rakhne ka aadi hoon ...

    ReplyDelete
  8. ek bar fir kahunga blogging ki duniya me wad-wiwad ki jagah sarthak samwad ki honi chahiye ...........

    ReplyDelete

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

सताता है रुलाता है,पर माँ कहता है

संजय सेन सागर जी हिन्दुस्तान का दर्द के संपादक है और उनकी यह रचना दैनिक भास्कर के ''रसरंग'' में पहले पढने को मिली थी जिसे आज तक संभाल कर रखा था आज आपके सामने प्रस्तुत कर रही हूँ,मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की यह नज्म आपके दिल तक पहुंचेगी... संजय सेन सागर जी ने अपनी उम्र से बहुत ही बड़े काम किये है,उनकी आयु अभी मात्र २० साल है और उन्होंने अभी से ही बह मुकाम हासिल कर लिया है जिसे हासिल करने मे एक लम्बा अर्सा बीत जाता है. तो आप आनंद लीजिये इस नज्म का और हम कामना करते है की आप सदा माँ के आँचल के तले बने रहें.... वह अब भी मुझे मां कहता है। सताता हैं रुलाता है कभी कभी हाथ उठाता है पर है वह मुझे मां कहता है। मेरी बहू भी मुझे मां कहती हैं उस सीढ़ी को देखो,मेरे पैर के इस जख्म को देखो, मेरी बहू मुझे उस सीढ़ी से अक्सर गिराती है। पर हाँ,वह मुझे मां कहती है। मेरा छोटू भी बढिया हैं, जो मुझ को दादी मां कहता है, सिखाया था ,कभी मां कहना उसको अब वह मुझे डायन कहता हैं पर हाँ कभी कभी गलती सें वह अब भी मुझे मां कहता है। मेरी गुड़िया रानी भी हैं ,जो मुझको दा

खुशवंत सिंह की अतृप्त यौन फड़फड़ाहट

अतुल अग्रवाल 'वॉयस ऑफ इंडिया' न्यूज़ चैनल में सीनियर एंकर और 'वीओआई राजस्थान' के हैड हैं। इसके पहले आईबीएन7, ज़ी न्यूज़, डीडी न्यूज़ और न्यूज़24 में काम कर चुके हैं। अतुल अग्रवाल जी का यह लेख समस्त हिन्दुस्तान का दर्द के लेखकों और पाठकों को पढना चाहिए क्योंकि अतुल जी का लेखन बेहद सटीक और समाज की हित की बात करने वाला है तो हम आपके सामने अतुल जी का यह लेख प्रकाशित कर रहे है आशा है आपको पसंद आएगा,इस लेख पर अपनी राय अवश्य भेजें:- 18 अप्रैल के हिन्दुस्तान में खुशवंत सिंह साहब का लेख छपा था। खुशवंत सिंह ने चार हिंदू महिलाओं उमा भारती, ऋतम्भरा, प्रज्ञा ठाकुर और मायाबेन कोडनानी पर गैर-मर्यादित टिप्पणी की थी। फरमाया था कि ये चारों ही महिलाएं ज़हर उगलती हैं लेकिन अगर ये महिलाएं संभोग से संतुष्टि प्राप्त कर लेतीं तो इनका ज़हर कहीं और से निकल जाता। चूंकि इन महिलाओं ने संभोग करने के दौरान और बाद मिलने वाली संतुष्टि का सुख नहीं लिया है इसीलिए ये इतनी ज़हरीली हैं। वो आगे लिखते हैं कि मालेगांव बम-धमाके और हिंदू आतंकवाद के आरोप में जेल में बंद प्रज्ञा सिंह खूबसूरत जवान औरत हैं, मीराबा