सलीम जी यह आपका नहीं हमारा सौभाग्य है की आप हमसे इस तरह जुड़े की जुड़ते ही चले गए ! आपका सहयोग हमारे लिए जरुरी है और ४०० का आकंडा आपकी पोस्ट से छुआ है तो आगे भी सब ठीक ठाक होता ही रहेगा ! आपको भी बधाई हो!!
मैंने जनवरी 2009 में ही ब्लॉग में लिखना शुरू किया था | इससे पहले मैंने अपनी वेबसाइट भी बनाई मगर असली संतुष्टि तो मुझे हिंदुस्तान के दर्द पर आकर मिली | ब्लॉग एक ऐसी जगह हैं जहाँ आप अपनी बात बिना झिझक के कह सकते है और बिना किसी खास बंधन के | मैंने अपने जीवन में अभी तक ज्यादा समय पढने में बिताया, यहाँ आकर मुझे लगा कि मैं उन सब जानकारियों को ब्लॉग के माध्यम से आसानी से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकता हूँ|
हिंदुस्तान के दर्द पर मैं जनवरी से लगभग नियमित रूप से पोस्ट कर रहा हूँ| आज देखा यह 400 के करीब पहुँचने वाला है तो आज सुबह ही मैंने सोच लिया कि ४००वां पोस्ट तो मैं ही करूँगा|
हिंदुस्तान के दर्द और अपनी तरफ से आप सबको ४००वां पोस्ट प्रकाशित हो चुकने की बढ़ाई |
सलीम खान स्वच्छ सन्देश लखनऊ व पीलीभीत, उत्तर प्रदेश
केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..
समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा? नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...
सलीम जी यह आपका नहीं हमारा सौभाग्य है की आप हमसे इस तरह जुड़े की जुड़ते ही चले गए !
ReplyDeleteआपका सहयोग हमारे लिए जरुरी है और ४०० का आकंडा आपकी पोस्ट से छुआ है तो आगे भी सब ठीक ठाक होता ही रहेगा !
आपको भी बधाई हो!!
मैंने जनवरी 2009 में ही ब्लॉग में लिखना शुरू किया था | इससे पहले मैंने अपनी वेबसाइट भी बनाई मगर असली संतुष्टि तो मुझे हिंदुस्तान के दर्द पर आकर मिली | ब्लॉग एक ऐसी जगह हैं जहाँ आप अपनी बात बिना झिझक के कह सकते है और बिना किसी खास बंधन के | मैंने अपने जीवन में अभी तक ज्यादा समय पढने में बिताया, यहाँ आकर मुझे लगा कि मैं उन सब जानकारियों को ब्लॉग के माध्यम से आसानी से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकता हूँ|
ReplyDeleteहिंदुस्तान के दर्द पर मैं जनवरी से लगभग नियमित रूप से पोस्ट कर रहा हूँ| आज देखा यह 400 के करीब पहुँचने वाला है तो आज सुबह ही मैंने सोच लिया कि ४००वां पोस्ट तो मैं ही करूँगा|
हिंदुस्तान के दर्द और अपनी तरफ से आप सबको ४००वां पोस्ट प्रकाशित हो चुकने की बढ़ाई |
सलीम खान
स्वच्छ सन्देश
लखनऊ व पीलीभीत, उत्तर प्रदेश
मुझे फिर से वही शेर गुनगुनाने का मन कर रहा है
ReplyDeleteमैं अकेला ही चला था जानिबे मंजिल
लोग आते गए, कारवां बढ़ता गया
खैर!
आज मैं जा रहा अपने पैतृक गाँव पीलीभीत | गन्ने की बोवाई का आखिरी चरण चल रहा है |
इंशा अल्लाह आप सबसे अगली मुलाक़ात मोस्ट प्रोबेब्ली मंगल को होगी |
आपका
सलीम खान
स्वच्छ सन्देश: हिन्दोस्तान की आवाज़
लखनऊ व पीलीभीत
उत्तर प्रदेश