Skip to main content

भारत टीम ने ऑस्ट्रेलिया की फाड़ डाली

भारत टीम ने ऑस्ट्रेलिया की फाड़ डाली

भारत टीम ने ऑस्ट्रेलिया की फाड़ डाली और सीरिज़ २-० से जीत ली! अच्छा ही हुआ काफी दिनों से देख रहे थे, वो साला गिलक्रिस्ट सचिन पर ऊँगली उठा रहा था, झूठा कह रहा था वो भी उस सचिन को जिसे हम पूजते है और उनका वो कप्तान क्या नाम है उसका हां - रिकी पोंटिंग ...इसी ऐसी की तैसी हरभजन के पीछे पड़ा था इसलिए बहुत अच्छा हुआ !लेकिन अब जो होगा वो ऑस्ट्रेलिया की हवा निकाल देगा , पहेले ऑस्ट्रेलिया मीडिया टीम के बाल की खाल निकल चुका है और अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड रिकी पोंटिंग की मारने की तैयारी कर रहा है अच्छा होगा ..बहुत अच्छा होगा !! पता नहीं ऑस्ट्रेलिया को कंगारू क्यों कहते है मुझे तो कुत्ते और कंगारू एक से ही लगते है..कोई अंतर नजर ही नहीं आता! ऑस्ट्रेलिया टीम को खुद पर इतना घमंड है की किसी और को को वो कुछ समझते ही नहीं है,क्रिकेट को बाप की संपत्ति समझते है जिसे माँ दहेज़ मे लायी हो !अरे भैया पता है आप अच्छी क्रिकेट खेल लेते हो लेकिन अपनी मे छुपा कर रखो ..सबको खोल खोलकर क्यों दिखाते हो इससे इसे मिलने बाली तो है नहीं..अरे भैया तारीफ की बात कर रहा हूँ...हमारी टीम इंडिया को जीत पर हार्दिक बधाई और ऑस्ट्रेलिया टीम को सुझाब की किसी भी देश मे जाकर अपनी औकात न बताये ,वरना इसी तरह मरती रहेगी..अभी भारत ने मारी है फिर बरमूडा मारेगी!और फिर तुम्हारी साइज़ न घर की रहेगी न घाट की !


संजय सेन सागर

Comments

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

चेतन आनंद/नेपाल-बवाल

समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा?                   नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...