Skip to main content

पंडित पॉल’ चंद दिनों के मेहमान !



 
 
www.bhaskar.com
जर्मनी। फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान अनपी सटीक भविष्यवाणियों से सबके चहेते बन चुके ‘पंडित पॉल’ अब ज्यादा दिनों के मेहमान नहीं हैं। जी हां, ये जानकर चौकिए मत। फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान दूसरों का भविष्य बताने वाले पॉल ऑक्टोपस का भविष्य संकट में है।


उनके भविष्य को खतरा किसी डच फुटबॉल प्रेमी की वजह से नहीं है। और न ही कोई जर्मन प्रशंसक उनसे अपनी टीम को सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहता है।दरअसल एक ऑक्टोपस की उम्र सीमा औसतन 3 साल की होती है। और पॉल ढाई साल हो चुके हैं। अगर पॉल खुशकिस्मत रहे तो ‘सी लाइफ’ एक्येरियम की बेहतरीन व्यवस्था में वे ज्यादा से ज्यादा 4 साल तक ही जीवित रह सकेंगे।


ऐसे में यूरो 2012 के मैचों की भविष्यवाणी करने के लिए पॉल इस दुनिया में नहीं रहेंगे। इससे पहले आठ भुजाओं वाले ऑक्टोपस बाबा ने ‘संन्यास’ की घोषणा कर दी है। अब वे कोई भविष्यवाणी नहीं करेंगे। जर्मनी के सी-लाइफ ओबेर हुसेन एक्वारियम के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब पॉल भविष्यवाणी नहीं करेगा। वह सिर्फ उसे देखने आने वाले बच्चों का मनोरंजन करेगा।

Comments

  1. all the time i used to read smaller posts that also clear their motive,
    and that is also happening with this post which I am reading now.


    Review my webpage; Skin care

    ReplyDelete

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

चेतन आनंद/नेपाल-बवाल

समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा?                   नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...