Skip to main content

तेरे इंतजार में हम अब भी जी रहे है..


आँखों के आंसुओ को ॥ घुट - घुट के पी रहे है॥

तेरे ही इन्तजार में अभी भी जी रहे है॥

तुमने किया था वादा मेरा साथ न छोडोगी॥

बांधा जो तुंने बंधन उसको न खोलो गी॥

तेरी हंसी के होठो की तस्वीरे बना रहेहै॥

आँखों के आंसुओ को ॥ घुट - घुट के पी रहे है॥
तेरे ही इन्तजार में अभी भी जी रहे है॥

क्यों बना ज़माना बैरी तुम दूर हो गयी॥

बात क्या हुयी जो मजबूर हो गयी॥

लेके सिन्दूर हाथ में हम तुमको बुला रहे है॥

आँखों के आंसुओ को ॥ घुट - घुट के पी रहे है॥
तेरे ही इन्तजार में अभी भी जी रहे है॥

अब बर्दास्त नहीं होता तनहा तनहा जीना॥

तेरे सिवा पसंद न कोई स्वेता शशि रवीना॥

उस तेरे प्रेम पत्र को दिल को सूना रहे है॥

आँखों के आंसुओ को ॥ घुट - घुट के पी रहे है॥
तेरे ही इन्तजार में अभी भी जी रहे है॥

क्यों खूखार बन गए घर के तुम्हारे लोग॥

क्या तुझपे जुल्म धा रहे करते नहीं है शोक॥

तेरा पता न मालूम हम जासूस लगा रहे है॥

आँखों के आंसुओ को ॥ घुट - घुट के पी रहे है॥
तेरे ही इन्तजार में अभी भी जी रहे है॥

गर तुम हमें हो चाहती हम जरूर मिलेगे॥

जो फूल सूख गए वे फिर से खिलेगे॥

मेरे नसीब में तू है हम अंदाजा लगा रहे है॥

आँखों के आंसुओ को ॥ घुट - घुट के पी रहे है॥
तेरे ही इन्तजार में अभी भी जी रहे है॥

शम्भू नाथ


तेरे इंतजार में हम अब भी जी रहे है..

Comments

Popular posts from this blog

ग़ज़ल

गज़ब का हुस्नो शबाब देखा ज़मीन पर माहताब देखा खिजां रसीदा चमन में अक्सर खिला-खिला सा गुलाब देखा किसी के रुख पर परीशान गेसू किसी के रुख पर नकाब देखा वो आए मिलने यकीन कर लूँ की मेरी आँखों ने खवाब देखा न देखू रोजे हिसाब या रब ज़मीन पर जितना अजाब देखा मिलेगा इन्साफ कैसे " अलीम" सदकतों पर नकाब देखा

डॉ.प्रभुनाथ सिंह भोजपुरी के अनन्य वक्ता थे -केदारनाथ सिंह

डॉ.प्रभुनाथ सिंह के स्वर्गवास का समाचार मुझे अभी चार घंटा पहले प्रख्यात कवि डॉ.केदारनाथ सिंह से मिला। वे हावड़ा में अपनी बहन के यहां आये हुए हैं। उन्हीं से जाना भोजपुरी में उनके अनन्य योगदान के सम्बंध में। गत बीस सालों से वे अखिल भारतीय भोजपुरी सम्मेलन नाम की संस्था चला रहे थे जिसके अधिवेशन में भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव पारित हुआ था तथा उसी की पहल पर यह प्रस्ताव संसद में रखा गया और उस पर सहमति भी बन गयी है तथा सिद्धांत रूप में इस प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया गया है। केदार जी ने बताया कि डॉ.प्रभुनाथ सिंह का भोजपुरी में निबंध संग्रह प्रकाशित हुआ है और कविताएं भी उन्होंने लिखी हैं हालांकि उनका संग्रह नहीं आया है। कुछ कविताएं अच्छी हैं। केदार जी के अनुसार भोजपुरी के प्रति ऐसा समर्पित व्यक्ति और भोजपुरी के एक बड़े वक्ता थे। संभवतः अपने समय के भोजपुरी के सबसे बड़े वक्ता थे। बिहार में महाविद्यालयों को अंगीकृत कालेज की मान्यता दी गयी तो उसमें डॉ.प्रभुनाथ सिंह की बड़ी भूमिका थी। वे उस समय बिहार सरकार में वित्तमंत्री थे। मृत्यु के एक घंटे पहले ही उनसे फोन से बातें हुई ...