Skip to main content

मोहल्‍ला लाइव, यात्रा बुक्‍स और जनतंत्र का आयोजन

मोहल्‍ला लाइव, जनतंत्र और यात्रा बुक्‍स के आयोजन बहसतलब-२ का सफलता पूर्वक समापन हुआ..ज्ञातव्य है की  मोहल्ला लाइव के संपादक अविनाश जी आम जनता से जुड़े मुद्दों पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहते है..

हिन्दुस्तान का दर्द- मोहल्‍ला लाइव, जनतंत्र और यात्रा बुक्‍स के आयोजन बहसतलब-२ के सफल आयोजन पर हार्दिक बधाई प्रेषित करता है.  


बहसतलब ‘दो’ में अचानक पहुंचे अनुराग, सवालों से घिरे





मोहल्‍ला लाइव, जनतंत्र और यात्रा बुक्‍स के आयोजन बहसतलब दो अचानक पहुंच कर फिल्‍म निर्देशक अनुराग कश्‍यप ने सबको चौंका दिया। बात उन्‍हीं से शुरू हुई। अनुराग ने कहा कि सिनेमा एक खर्चीला माध्‍यम है, इसलिए ये बाजार की कैद में है। जिस सिनेमा में आम आदमी की चिंता की जाती है, वह हॉल तक पहुंच ही नहीं पाता। समांतर सिनेमा को सरकार का सपोर्ट था। एनएफडीसी को फिर से खड़ा करने की बात चल रही है, उसके बाद कुछ फिल्‍मों में आम आदमी दिख सकता है। लेकिन अगर इस बार भी दर्शकों ने परदे पर आम आदमी को खारिज कर दिया, तो सिनेमा जैसे माध्‍यमों में आम आदमी की बात बेमानी हो जाएगी।अनुराग से कई लोगों ने सवाल किये और ज्‍यादातर सवाल ये थे कि सिनेमा में अच्‍छा कंटेंट इतना मुश्किल क्‍यों है और ज्‍यादा पैसों के इनवॉल्‍वमेंट के बरक्‍स क्‍या एक कम पैसों से संभव होने वाले सिनेमा का मॉडल खड़ा हो सकता है। अनुराग ने कई उदाहरणों से इस सवाल के जवा देने की कोशिश की लेकिन अंतत: सिनेमा के प्रदर्शन-प्रसारण की सीमा बताते हुए कहा कि फिलहाल मुश्किल लगता है।
वरिष्‍ठ आलोचक नामवर सिंह ने कहा कि साहित्‍य आम को खास बनाने की विधा है। घीसू और माधव आम आदमी नहीं, प्रेमचंद की कहानी का किरदार होते ही खास आदमी हो गये। साहित्‍य नाम और रूप होता है। कोई भी किरदार जब किसी कृति में आता है, तो वह आम नहीं रह जाता। कलाकार हमेशा विशेष चरित्र रचता है। वाल्‍मीकि के राम और तुलसी के राम एक नहीं हैं।
पत्रकार अरविंद मोहन ने कहा कि मीडिया का काम तीन तरह से होता है। एक्टिविज्‍म, रचनात्‍मकता और कैरियर। आज के मीडियाकर्मियों का ओरिएंटेशन दूसरी, तीसरी तरह का है। एक्टिविज्‍म गायब हो गया है। समाज में ही आंदोलन नहीं है। अकेले पत्रका‍रिता को दोष देना ठी नहीं। मीडिया आज पैसे का खेल हो गया है। इसके बावजूद मीडिया धोखा नहीं दे सकता – क्‍योंकि पाठक कभी धोखे में नहीं आता। इंडिया शाइनिंग के झूठ के बावजूद लोगों ने फैसला पलट दिया।
वरिष्‍ठ रंग निर्देशक त्रिपुरारी शर्मा ने कहा कि अभी तक बिजनेस, मार्केटिंग हमारे काम का हिस्‍सा नहीं बन पाया है। ऐसा भी नहीं है कि हम इस तरह से बात करें कि थिएटर यही होता है, ये नहीं होता। आज जितनी भी विधाओं पर हम बात कर रहे हैं, उनमें थिएटर सबसे पुराना है। थिएटर हाशिये के लोगों का ही माध्‍यम रहा है। थिएटर जीवन की कल्‍पना का स्‍पेस है। वह सिर्फ शब्‍द नहीं है। ये संभव है कि आपको एक नाटक देखने के लंबे समय बाद उसके शब्‍द याद न रहें, सिर्फ छवियां याद रहे, ध्‍वनि याद रहे। इसलिए थिएटर पर हम वैसे बात नहीं कर सकते, जिस तरह साहित्‍य और मीडिया पर बात कर सकते हैं।
वरिष्‍ठ फिल्‍म क्रिटिक अजय ब्रह्मात्‍मज ने कहा कि बॉलीवुड में क्रिएटिव कामों की बागडोर हमेशा बंबई के बाहरवालों ने संभाली। बाहर के लोगों ने फिल्‍म इं‍डस्‍ट्री खड़ी की। लेकिन जैसे ही बाहर के लोग इंडस्‍ट्री के मेनस्‍ट्रीम में शामिल हो जाते हैं, उनकी क्रि‍एटिविटी गुम हो जाती है। वो बाजार के हिसाब से फिल्‍में बनाने लगते हैं। पैसा जहां से आ रहा है, वो सिनेमा का सब्‍जेक्‍ट तय कर रहा है।
संचालन युवा मीडिया विश्‍लेषक विनीत कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में बहसतलब की मंशा के बारे पेंग्विन इंडिया के संपादक निरुपम ने बताया। मोहल्‍ला लाइव के संपादक अविनाश ने विषय से जुड़ा एक पावर प्‍वाइंट प्रजेंटेशन रखा और आभार वक्‍तव्‍य यात्रा बुक्‍स की संपादक, प्रबंधक नीता गुप्‍ता ने दिया।
  • Share/Save/Bookmark

Comments

  1. संजय जी जानकारी पहुँचाने के लिए सुक्रिया

    ReplyDelete

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

चेतन आनंद/नेपाल-बवाल

समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा?                   नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...