Skip to main content

जागो पत्रकारों नही तो मिट जावोगे ......

जागो पत्रकारो : कोलकाता में एक राजनीतिक पार्टी द्वारा महिला पत्रकारों के साथ बदसलूकी की घटना सबके सामने एक सवाल खड़ा करती है... क्या बंगाल में पत्रकारिता संभव है? महिला पत्रकारों पर हमले के बाद भी कोलकाता की मीडिया के अंदर किसी तरह का तीव्र गुस्सा या आक्रामकता दिखने को नहीं मिला. पत्रकार अब पार्टीलाइन में बंट चुके हैं. यह पत्रकारिकता के लिए खतरनाक है. मीडिया ही अगर बंट जाये तो पत्रकारिकता कहां संभव है! इस बार तृणमूल कांग्रेस आम चुनाव में भारी मतों से जीती और 20 सांसदों को लोकसभा में ले जाने में कामयाब रही. इसके बाद से ही ममता बनर्जी का नारा है कि बंगाल में परिवर्तन हो. वो इसमें कामयाब हो भी रही हैं. वामपंथियों के 32 सालों से ज्यादा के राज के बाद ममता के परिवर्तन की हवा में आज पत्रकार भटक गए हैं. या फिर पावर और पोजीशन की भूख पत्रकारों को काम करने से रोक रही है.
अक्टूबर 13 को '24 घंटा' चैनल की रिपोर्टर सोमा दास के साथ बदसलूकी और रेल मंत्री का सोमा पर हत्या का साजिश रचने का आरोप...और उसके बाद थाने में 4 घंटे तक पूछताछ...और फिर दूसरे दिन यानी 14 अकटूबर को कोमोलिका और प्रज्ञा को रेल मंत्री ममता बनर्जी के प्रेस कांफ्रेंस से बाहर कर देने की घटना. यह सब कुछ सही मायने में पत्रकार के राइट टू एक्सप्रेसन के हक को दबाना था. लेकिन किसी और चैनल या फिर समाचार पत्रों ने इसका खुल कर विरोध नहीं किया. सोमा, कोमोलिका और प्रज्ञा के पास दिन भर फोन आये कि "तुम्हारे साथ जो कुछ हुआ वो अच्छा नहीं हुआ" लेकिन किसी ने इसका खुलकर विरोध नहीं किया...
यहां तक कि कोलकाता प्रेस क्लब में ये सहमति बनते-बनते रह गई कि हम इस घटना का विरोध करेंगे... भले ही '24 घंटा' चैनल का झुकाव वामपंथ की ओर है लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं कि एक पत्रकार जो किसी भी संस्था का कर्मचारी है, उसके साथ बदसलूकी हो। अन्य पत्रकार जो उसी पेशे से जुड़े हैं, वो मदद के लिए सामने नहीं आए. इसी तरह अगर सब कुछ चलता रहा है तो राजनीतिक पार्टियां पत्रकारों को आपस में भिड़ाने में कामयाब हो जायेंगी. ऐसे में क्या खाक होगी पत्रकारिता? गणतंत्र में मीडिया का फिर कोई मतलब नहीं रह जाएगा. राजनीतिक पार्टियों के शिकार होने की इस तरह की भयावह घटनाएं और न बढ़े, इसके लिए पत्रकारों को सामने आने की जरूरत है और एकजुट होकर अपने समुदाय के लोगों के हक के लिए अवाज उठाने की जरूरत है. अगर हम लोग भी पार्टी लाइन में बंटे रहे तो फिर अपने कर्तव्य का निर्वाह किस तरह कर पाएंगे.
द्वारा -कुंवर समीर शाही

Comments

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

चेतन आनंद/नेपाल-बवाल

समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा?                   नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...