Skip to main content

नजरिया ...

एक कहानी

ज़िन्दगी की राहो मे अक्सर चलते-चलते वजूद मे उठते सवालो के दरमिया ही अक्सर हम अपने आप को और अपनी पहचान को तलाश करते रहते है कुछ ऐसे ही माध्यम से मैने जहन मे उठते सवालो से अपनी सोच को बयान करने की कोशिश की है।एक बागबां मे एक माली था उस माली की खासियत यह कि वो काफ़ी पढा लिखा और होशियार होने के साथ-२ कला पसन्द बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी था उसके बागबां मे कई तरह के फूल खिलते, वो उनकी बडे ही प्यार से देखभाल करता, माली की मानसिकता और सोच से सारा बागबां रौशन था और उसे अपने हुनर पर नाज़ था ।एक दिन अपने ही बागबां मे टहल रहा था उसे एक गुलाब का बेहतरीन फूल खिला हुआ दिखाई दिया और वे दोनो एक दूसरे से बाते करने लगे -माली ने कहा- तुम कितने खूबसूरत होगुलाब ने कहा- खूबसूरती तो देखनेवाले की आंखो मे होती है.माली ने कहा-लेकिन उसकी सोच मे भी वो गहराई होनी चाहिये जिस से वो अपनी खूबसूरती को मयस्सर हो सके.गुलाब ने कहा - हा तुम बिल्कुल सही कहते हो.माली ने कहा- मेरे पास एक मिट्टी का बना हुआ शरीर है जिसे एक नाम दिया है.गुलाब ने कहा-उसी शरीर से तुम प्रस्तुत होते हो अपने आप को दुनियां के सामने प्रदर्शित करने के लिये वही तुम हो जिसे दुनियां उस नाम से पहचानती है.माली ने कहा - मेरे पास कलात्मक नज़रिया और कला का स्तर है.गुलाब ने कहा- तुम्हारी कला मेरे रूप के जैसे खूबसूरत है.माली ने कहा- खूबसूरती तो देखनेवाले की आंखो मे होती है ऐसा तुमने कहा है.गुलाब ने कहा- मगर हर कोई उस खूबसूरती की अहमियत को समझता कहा है. माली ने कहा- मगर जो समझता है उसे कितने लोग सही ढंग से समझते है.गुलाब ने कहा- मै समझता हूं तुम कहो तो सही,माली ने कहा- मै तुम्हारी खूबसूरती से बहुत प्रभावित हूं.गुलाब ने कहा-तुम प्रभावित नही हो, तुम मे वो नज़रिया है कि तुम उस स्तर से मुझे देखने की नज़र रखते हो, तुम्हारे अन्दर वो काबिलियत भरी नज़र उपलब्ध है.माली ने कहा-तो क्या मेरे वजूद मे कुछ भी खूबसूरत नही है,गुलाब ने कहा- मैने ये कब कहा कि तुम्हारे वजूद मे खूबसूरती नही है,तुम्हारे वजूद मे वो नज़र है जो दो पहलुओ को गौर से देख और समझने के माध्यम को सार्थकता प्रदान करती है ऐसा मेरा मानना है.माली ने कहा- तो क्या हम सिर्फ़ माध्यम है ?गुलाब ने कहा- बिल्कुल सिर्फ़ माध्यम क्योकि तुम सोचते हो वैसी घटना सबसे पहले तुम्हारे जहन मे घटती है उसके बाद अलफ़ाजो मे ढलकर जुबां पर आती है जिस्म तुम्हारा माध्यम है और शब्द उसके ऊपर है यदि शब्द हटा दिये जाये तो तुम कुछ भी नही सिवाय शून्य के जो गोल है प्रथवी की तरह वो फ़िर अपने आकार की सिर्फ़ कल्पना करके देखो,माली ने कहा- अगर कोई व्यक्तित्व के आधार पर काबिल है और विचारो से खूबसूरत है तो क्या उसका साथ चाहना गलत है.गुलाब ने कहा- यहां पर बात सही और गलत की नही है जब तुम खुद इतने काबिल और हुनरमन्द हो और कलात्मक नज़रिये से परिपूर्ण हो तो फ़िर मै एक छोटा सा गुलाब इस कला के सामने भला क्या अहमियत रखता हूं.माली ने कहा- सच कहा खुद की अहमियत हमे दूसरो की नज़रो से ही पता चलती है क्योकि अहमियत और खूबसूरती का सीधा संबंध अनुशासन और व्यक्तित्व विकास से होता है जो कि ज़िन्दगी के सबसे अहम हकीकत है जिस के आधार पर जीवन का क्रम बना हुआ है.गुलाब ने कहा- तुम्हारा कलात्मक नज़रिया मेरी खूबसुरती के समान है जहां दो एक जैसी सोच वाले मिलते है वहां प्रभाव कुछ अलग मायने रखता है यह निर्भर सामाजिक परिवेश पर करता है.माली ने पूछा-क्या प्रभाव के दायरे मे (प्रभावित होने से) आने से इन्सान अपने आप को बचा सकता है ?गुलाब न कहा- नही , ऐसा मुमकिन नही है आप एक इन्सान है और वो असर के होने को नही रोक पाता क्योकि यह एक सामान्य सी प्रक्रिया होते हुई भी एक विशेष प्रक्रिया होती है.माली ने कहा- अगर मुझे तुम्हारी दोस्ती नही मिली तो मै टूटने (बिखरने) लगता हूं. गुलाब ने कहा- तुम जैसा आकर्षक व्यक्तित्व वाला व्यकित एक गुलाब से प्रभावित होकर टूट जाये तो क्या ये तुम्हे शोभा देता है (या फ़िर ये कहां की समझदारी मे आता है)माली ने कहा-यही मेरे कलाकार होने का ठोस सबूत है.गुलाब ने कहा-अगर तुम्हारे अन्दर ये कलाकार होने का ठोस सबूत है तो तुम्हे उसी कला वास्ता जिस स्तर पर तुम्हारा व्यक्तित्व इतना प्रभावशील है.माली ने कहा- तो क्या तुम मेरे साथ दोस्त बनकर नही चल सकते ?गुलाब ने कहा- दोस्त बनाये नही जाते उनकी पहचान की जाती है कि उनमे दोस्ती निभाने की सार्थकता कितनी है या फ़िर वो महज एक स्वार्थ के आधार पर टिका हुआ काम चलाने जैसा ही रिश्ता है जब जरुरत महसूस हुई आ गये दर पर तेरे, माली ने कहा-फ़िर ये बताओ मै किस तरह से तुम्हारी नज़र की हस्ती मे अपनी श्रेष्ठता को साबित कर सकता हूं, जिस से की तुम्हारी और मेरी दोस्ती हो जाये.गुलाब ने कहा - यह तो निर्भर करता है कि मुश्किलो के वक्त तुम मेरा किस कदर साथ देकर मुझे उन मुश्किलो से पार ले जाते हो और अपने वजूद के होने का अहसास का परिचय यदि तुमने दे दिया तो समझ लेना कि हमारी दोस्ती यकीनन इस दुनियां सबसे बेहतरीन रिश्तो मे एक होगी, दोनो की दोस्ती मे विचारो के आदान-प्रदान का सिलसिला चलता रहा और रिश्ते ने एक मिसाल कायम कर ली जिससे की यकीन की खुश्बू से बागबां रौशन हो गया और एक दिन माली - उस गुलाब के साथ की गई दोस्ती को निभाने के लिये अपने माध्यम से फ़र्ज़ को अन्जाम देते हुय़े मौत के आगोश मे चला गया ये बात जैसे दूसरे दिन की सुबह गुलाब को पता चली तो गुलाब अपने आप स्वयं ही टूटकर श्रदाजंली स्वरुप उसके कब्र पर गिरकर बिखर गया और उसी पल कब्र से आवाज़ आई इतना टूटकर चाहा था मैने तुझे जब गिरना ही मेरी आगोश मे था तो मेरे जीते जी क्यो नही गिरे आज गिरे हो आगोश मे तो तुम्हे उठाने वाला कोई नही है यही से सफ़र शुरु होता है यदि मिटता है तो समर्पण है और साथ देता है तो दोस्ती है कब तक जब तलक आखरी सांस है तब तक है दोनो एक ही पहलू से दो अलग-अलग राहो से सफ़र करते हुय़े एक ही जगह पर आकर सिंमट गये है वक्त के आगोश मे इतिहास मे एक मिसाल बनकर रह गयी बागबां मे खूबसूरती तेरी-मेरी जिसे दुनियां किसी नाम से जानती है।


कुंवर समीर शाही

अयोध्या से

Comments

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

चेतन आनंद/नेपाल-बवाल

समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा?                   नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...