समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा? नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...
जो कहते है उन्हें कहने दो तुम इस्लाम की अच्छे और बुराइयों को लिखते रहो यही सब लोग एक दिन तुम्हे स्वीकार कर लेंगे...
ReplyDeleteहिन्दुस्तान का दर्द के दरवाजे तुम्हारे लिए हमेशा खुले है !
जो कहते है उन्हें कहने दो तुम इस्लाम की अच्छे और बुराइयों को लिखते रहो यही सब लोग एक दिन तुम्हे स्वीकार कर लेंगे...
ReplyDeleteहिन्दुस्तान का दर्द के दरवाजे तुम्हारे लिए हमेशा खुले है !
असल बात ये है संजय जी ये इसलाम की अछे बुरे कम लिखते है......बल्कि हिन्दू धर्म की बुराइयाँ ज्यादा लिखते है... इनकी जिस पोस्ट के लिए इन्हें मोहल्ले से निकला मिला है, वो मैंने दो चार दिन पहले ही पड़ी थी.... इन्हें उस पोस्ट पर वाजिब कमेन्ट मिले और मोहल्ले का अपने स्तर पर सही फैसला है... लिखो खूब लिखो पर ठीक मानसिकता के साथ, असली बात को लिखो, समाज में जो चल रहा है उस पर लिखो... इसलाम में तो बहुत अच्छी बातें लिखी है पर कितने मानते है और कितने लोग उसका गलत उपयोग कर रहे है... सबको दिख रहा है.. उस पर लिखो उसकी बुरे दूर करो.... दूसरों में मीन मेख निकलने से पहले अपने दोष दूर करो....
ReplyDelete