Skip to main content

अनुशासन हीन क्यों है पीढी ????

उछाले गये प्रश्न,
 अनुशासन हीन क्यों है आ्ज की पीढी ?
क्यों हें दूरियां,द्वन्द्व,अन्तर्द्वन्द्व-
बच्चों व माता पिता में ?

चुनते रहे पत्तियां,
बच्चों पर हैं बडे दबाव,पढाई के ,ट्यूशन के,
मां-बाप की आकान्क्षाओं के ।

ब्च्चों से सीखें मां- बाप,
बच्चों को गुरू मानकर।
्बच्चों को सिर्फ़ पैसे सुविधा नहीं,
अपना समय भी दें,मित्र बनें,पूरी बात सुनें ,समझें ।

बच्चे भी मां बाप की सुनने की बजाय ,
अपनी ही तानते हैं;
्टीचर व दोस्तों कि अधिक मानते हैं,
टी. वी.,सिनेमा,इन्टर्नेट को अधिक पहचानते हैं ।

कौन जा पाया जड में --
आरहा है देश में, अवान्छित धन,
योरोप,अमेरिका के जुआघरों,
चकलाघरों,नन्गे नाच के क्लबों,
आतन्क्बाद्व व ् निरीहों पर अत्याचार व-
शस्त्रों की होड के पोषण के लिये,
हथियारों की बिक्री की कमाई का ।
कभी बिकास के नाम पर,सहायता व कर्ज़,
एवम एन.जी.ओ. प्रोजेक्ट या--
बहुराश्ट्रीय कम्पनियों ्के बिकास में लिप्त-
हमें, मोटी-मोटी आमदनी, पे-पर्क्स, के रूप में ।

""जैसा खायें अन्न, वैसा होगा मन। ""






Comments

  1. संस्कार कही खो चुके है जब संस्कार ही नहीं होंगे तो पीढी से क्या उम्मीद की जा सकती है..हम और आप में भी तो बदलाब आया है..है की नहीं?

    ReplyDelete
  2. संस्कार कही खो चुके है जब संस्कार ही नहीं होंगे तो पीढी से क्या उम्मीद की जा सकती है..हम और आप में भी तो बदलाब आया है..है की नहीं?

    ReplyDelete

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

चेतन आनंद/नेपाल-बवाल

समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा?                   नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...