Skip to main content

आईपीएल फ्लैशबैकः अंतिम ओवर का रोमांच


01 जून 2008 आईपीएल सीजन 1 का 59वां और फाइनल मैच, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिसमें राजस्थान ने चेन्नई को तीन विकेट से हरा दिया।
यू तो पूरे आईपीएल सीजन में क्रिकेट का जादू सिर चढ़कर बोला, लेकिन टूर्नामेंट के फाइनल ने तो रोमांच की सारी हदें पार कर दीं। मैच के अंतिम ओवर और अंतिम गेंद पर आए नतीजे ने खिलाड़ियों के साथ ही दर्शकों के दिलों की धड़कन भी बढ़ा दी थीं।
जब अंतिम ओवर में चाहिए थे 8 रन
फाइनल मुकाबला कांटे का था। चेन्नई सुपर किंग्स ने 163 रनों का स्कोर किया। राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी शुरुआत की मगर नतीजा अंतिम बॉल पर निकला जब तनवीर ने आखिरी बॉल पर रन चुराकर टीम को आईपीएल सीजन-1 का चैम्पियन बना दिया। बालाजी की एक गलत बॉल ने चेन्नई से मैच छीन लिया।
अंतिम ओवर का रोमांच
अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 6 बॉल पर 8 रन चाहिए थे। क्रीज पर थे कप्तान शेन वॉर्न और सोहल तनवीर और गेंद थी तेज रफ्तार गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी के हाथ...
पहली गेंदः तनवीर ने तेजी से एक रन चुराया। अब राजस्थान को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे।
दूसरी गेंदः स्ट्राइक पर थे शेन वॉर्न। बालाजी की तेज गेंद को वे खेल तो गए मगर कोई रन नहीं बना पाए।
तीसरी गेंदः 4 बॉल में चाहिए थे 7 रन। स्ट्राइक पर शेन वॉर्न, एक रन लेकर तनवीर को दी स्ट्राइक।
चौथी गेंदः तीन बॉल और 6 रन। बालाजी की यह बॉल वाइड रही, अगली बॉल भी वाइड और चतुराई से वॉर्न ने एक रन भी चुरा लिया।
पांचवी गेंदः अब दो गेंद और तीन रन। स्ट्राइक पर थे तनवीर, बॉल डालते ही तेजी से दो रन लेते हुए तनवीर ने मैच का स्कोर बराबर कर हार का खतरा टाल दिया।
छठीं गेदः मैच की अंतिम गेंद। स्कोर बराबर। बालाजी ने जैसे ही गेंद डाली तनवीर ने हल्के हाथों से खेलते हुए एक रन लिया और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलवाई।
आगे पढ़ें के आगे यहाँ

Comments

  1. जी कास्मिक जी यह एक यादगार मैच रहा था इस ipl से भी ऐसी ही आशाएं है

    ReplyDelete

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

चेतन आनंद/नेपाल-बवाल

समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा?                   नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...