
ब्रिटेन के एक समाचारपत्र में छपी खबर के अनुसार वैज्ञानिकों ने 20 साल से एक-दूसरे के साथ रह रहे प्रेमी जोड़ों के ब्रेन स्कैन के अध्ययन में पाया है कि अधिकांश प्रेमी जोड़ो में 20 साल बाद भी प्यार की तीव्रता का ज्वार शुरुआती दिनों के समान ही रहता है।
10 फीसदी परिपक्व प्रेमी जोड़ो को जब उनके परिजनों के छायाचित्र दिखाया गया तो उनमें प्यार के शुरुआती दिनों की तरह रासायनिक परिवर्तन देखें गए।
क्यों महत्वपूर्ण है यह अघ्ययन
इस अध्ययन से इस बात को बल मिला है कि सच्चा प्यार उम्र नहीं देखता और समय के साथ उसमें गहनता बढ़ती जाती है। यह अध्ययन बताता है की प्रेमियों की चाहत और संबंधों की गहनता कई सालों बाद भी शुरुआती दिनों के समान बनी रह सकती है। सच तो यह है कि सच्चे प्यार का जादू उम्र भर असर करता है और इसका जादू इसके सच्चेपन में छुपा है।
क्या कहती है पुरानी धारणाएं
इससे पहले हुए अध्ययनों में यह माना जाता रहा है कि शुरुआत के 15 माह में प्रेमी जोड़ो में प्यार की तीव्रता की दिवानगी चरम पर होती है। 15 माह बाद इस दिवानगी में कमी के लक्षण देखे जाने लगते है जो 10 वर्ष बाद नहीं के बराबर रह जाते है। लेकिन इस पूर्व धारणा को इस नए अध्ययन ने बदल कर रख दिया है।
संजय सेन सागर
ReplyDelete