Skip to main content

भारत के लोगों को असलियत से परहेज है क्या?

भारत की ग़लत तस्वीर की बात हो या असल जिंदगी की यहाँ लोगों का नजरिया ही विरोधी है इसी मुद्दे पर हम बात कर रहे है एक फ़िल्म को लेकर!
मुंबई की झोपड़पट्टी में रहने वाले एक लड़के की करोड़पति बनने की कहानी है, जिसने चार गोल्डन ग्‍लोब अवार्ड अपनी झोली में डाल लिये. फिल्म की स्टा कास्ट मुंबई में जोरशोर से इस फिल्म का प्रचार करने में जुटी है लेकिन रिलीज होने से पहले ही ये फिल्म विवाद में फंस गई है.कुछ लोगों को फिल्म के नाम पर ऐताराज है कि झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों के लिए 'डॉग' शब्द का इस्तेमाल क्यों किया गया. पटना में एक शख्स ने सीजीएम कोर्ट में बाकायदा एक याचिका दर्ज करा दी है. मानवाधिकार आयोग, सेंसर बोर्ड और झुग्गी संघर्ष मोर्चा को भी चिट्ठी लिख दी गई है.याचिकाकर्ता की वकील श्रुति सिंह ने कहा कि यह नाम मानवीय मूल्‍यों के खिलाफ है. याचिका में फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के किरदार अनिल कपूर और संगीतकार ए आर रहमान के खिलाफ आइपीसी की धारा 504 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई है.
सपना तिवारी- का जन्म इंदौर में हुआ है और वे अभी मीडिया में एक फ़िल्म पत्रकार है उन्हें कहानी लिखने का शौक है !यह लेख उन्होंने अपने अखबार के लिए लिखा है जिसे उनकी अनुमति के बाद ''हिंन्दुस्तान का दर्द''पर प्रकाशित कर रहे है
दलील ये कि फिल्म का टाइटल स्लमडॉग मिलेनियर रखने के पीछे ब्रिटिश डायरेक्टर की मंशा भारतीयों के अपमान की है और फिल्म से जुड़े लोगों ने उनका साथ दिया है.वकील श्रुति सिंह ने कहा कि हम भारतीय सेंसर बोर्ड से मांग करते हैं कि फिल्‍म को इस नाम के साथ भारत में नहीं रिलीज किया जाए.इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के विषय पर भी आपत्ति जताई थी. उन्होने कहा था कि फिल्म में भारत की गरीबी की तस्वीर गलत तरीके से पेश की गई है. हालांकि फिल्म के कलाकार इरफान इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते.इरफान खान ने कहा कि अगर हम गरीब हैं तो इसमें छुपाने की बात क्‍या है. हमें दुनिया को जानने देना चाहिए कि हम गरीब भी हैं और विकास भी कर रहे ये फिल्म भारत में 23 जनवरी को रिलीज हो रही है। औऱ फिल्म के टाइटल को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई 5 फरवरी को होगी.

Comments

  1. बहुत सुंदर रचना है !!
    काफी प्रभावित किया है,आप इसी तरह लिखते रहिये!!

    ReplyDelete

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

चेतन आनंद/नेपाल-बवाल

समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा?                   नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...