Skip to main content

लालकृष्ण आडवानी जी कभी प्रधान मंत्री नहीं बन सकते

भारतीय देश के प्रधानमंत्री पद के इतिहास पर नजर डाली ,जो तथ्य सामने आया सभी के सामने रखने की कोशिश कर रहा हूँ..ये कलयुग है और सतयुग हुआ करता था जब राम भगवन सत्ताधारी बने थे तो उसे रामराज कहा जाता था.या यूँ कहे की राम राज कहा जाता है जी हाँ दोस्तों इसे कायनात का करिश्मा कहे या और कुछ की आज भी देश के प्रधानमंत्री पद को राम राज की पदवी से नवाजा जाता है ..ऐसा मुझे लगता है ..आगे आप अपने विचार रख सकते है !!मैन ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्यों की जब देश का प्रथम प्रधानमंत्री हुआ तो उसके नाम में ''र'' या ''म'' शब्द आता था इसके बाद जब भी कोई प्रधानमंत्री बना तो उसके नाम में ''र'' या ''म''जरुर आता था या फिर भगवन की मर्ज़ी कहे बह उसे ही मौका देता था जिसके नाम में ''र'' या ''म'' हो क्यों की ''र'' या ''म'' से आज भी राम राज की उम्मीद की जाती है ...इस अजूबा को एक अपबाद मिला विश्ब प्रताप सिंह के रूप में लेकिन इसे कुदरत का करिश्मा ही कहे की बह केवल कुछ महीने की कुर्सी संभल सके..इसके बाद एक बार और कायनात को चुनोती दी जा रही थी सोनिया गाँधी के रूप में लेकिन एक बार फिर कुदरत को कुछ और मंजूर था ..और गद्दी महमोहन सिंह को मिल गयी बजह चाहे जो भी रही हो..सोनिया गाँधी सत्ता में आकर भी प्रधानमंत्री नहीं बन पायी...इस बात को बहुत कम लोग मानेगे जो मैं कह रहा हूँ लेकिन भगवन पर यंकी करने वाले जरुर मानेगे!चुनाव सिर पर भाजपा ख़ास तैयारी भी कर रही है और मुझे लगता है की बह सत्ता में आ भी जायेगी लेकिन जो भाजपा लालकृष्ण आडवानी जी के नेताव्व में चुनाव लड़ रही और जीतने पर लालकृष्ण आडवानी को गद्दी पर बिठाने का सपना देख रही है बह मुझे तो गलत लग रहा है क्यों की यदि कायनात ने एक बार फिर अपना करिश्मा दिखाया तो गद्दी लालकृष्ण आडवानी जी की नहीं हो सकती क्यों की रामराज का एक भी शब्द ''र'' या ''म'' उनके नाम में नहीं है इसका सीधा मतलब यही है की प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार नरेन्द्र मोदी हो सकता है जिसके पास अनुभव है ,छमता है और सबसे बड़ी बड़ी चीज़ रामराज के ''र'' या ''म'' है ..मेरा दिल तो यही कह रहा है की कायनात कुर्सी और नरेन्द्र मोदी को मिलाएँगे लेकिन आपका दिल क्या कह रहा है ..क्या मेरी ये युक्ति कारगर है

Comments

  1. हां यह बिलकुल संभव है क्योंकि जिस तरह से अभी माहोल बना है उससे तो यही लगता है की लाल कृष्ण आडवानी जी का पत्ता कटने वाला है !!इतने गहन चिंतन के लिए बधाई !!

    ReplyDelete

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

चेतन आनंद/नेपाल-बवाल

समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा?                   नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...