Skip to main content

डा श्याम गुप्त की ग़ज़ल .....

मिली हवाओं में उड़ने की ये सज़ा यारो।
कि मैं जमीं के रिश्तों से गया कट यारो।

देख परफ्यूम , आई-पोड सजे मालों को,
जी चमेली की गंध से गया हट यारो।

मस्त रेस्त्रां के वो सिज़लर औ विदेशी डिश में,
भूला चौके की वो भीनी सी गंध तक यारो।

पल में उड़कर के हवा में हर शहर जाऊं ,
हमसफ़र, राह औ किस्सों से गया कट यारो।

आधुनिक चलन है, बोतल का नीर पीते हैं ,
नीर नदियों का तो कीचड से गया पट यारो।

जब से उड़ने लगे हम ,श्याम' प्रगति के पथ पर,
अपनी संस्कृति से ही मानव गया नट यारो॥





Comments

  1. मिली हवाओं में उड़ने की ये सज़ा यारो।
    कि मैं जमीं के रिश्तों से गया कट यारो।

    बहुत ही सुन्‍दर शब्‍द रचना ।

    ReplyDelete
  2. बहुत खूब..श्याम जी बहुत सुन्दर रचना...

    ReplyDelete
  3. mai har-pal us-pal ko jiney key liye gaya taras yaaron...

    Doctor Saab, bohot hi badiyan... dil ko chu gayi aapki rachna...

    ReplyDelete

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर

Popular posts from this blog

ग़ज़ल

गज़ब का हुस्नो शबाब देखा ज़मीन पर माहताब देखा खिजां रसीदा चमन में अक्सर खिला-खिला सा गुलाब देखा किसी के रुख पर परीशान गेसू किसी के रुख पर नकाब देखा वो आए मिलने यकीन कर लूँ की मेरी आँखों ने खवाब देखा न देखू रोजे हिसाब या रब ज़मीन पर जितना अजाब देखा मिलेगा इन्साफ कैसे " अलीम" सदकतों पर नकाब देखा

डॉ.प्रभुनाथ सिंह भोजपुरी के अनन्य वक्ता थे -केदारनाथ सिंह

डॉ.प्रभुनाथ सिंह के स्वर्गवास का समाचार मुझे अभी चार घंटा पहले प्रख्यात कवि डॉ.केदारनाथ सिंह से मिला। वे हावड़ा में अपनी बहन के यहां आये हुए हैं। उन्हीं से जाना भोजपुरी में उनके अनन्य योगदान के सम्बंध में। गत बीस सालों से वे अखिल भारतीय भोजपुरी सम्मेलन नाम की संस्था चला रहे थे जिसके अधिवेशन में भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव पारित हुआ था तथा उसी की पहल पर यह प्रस्ताव संसद में रखा गया और उस पर सहमति भी बन गयी है तथा सिद्धांत रूप में इस प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया गया है। केदार जी ने बताया कि डॉ.प्रभुनाथ सिंह का भोजपुरी में निबंध संग्रह प्रकाशित हुआ है और कविताएं भी उन्होंने लिखी हैं हालांकि उनका संग्रह नहीं आया है। कुछ कविताएं अच्छी हैं। केदार जी के अनुसार भोजपुरी के प्रति ऐसा समर्पित व्यक्ति और भोजपुरी के एक बड़े वक्ता थे। संभवतः अपने समय के भोजपुरी के सबसे बड़े वक्ता थे। बिहार में महाविद्यालयों को अंगीकृत कालेज की मान्यता दी गयी तो उसमें डॉ.प्रभुनाथ सिंह की बड़ी भूमिका थी। वे उस समय बिहार सरकार में वित्तमंत्री थे। मृत्यु के एक घंटे पहले ही उनसे फोन से बातें हुई ...