Skip to main content


वर्तमान काल के सभी प्रकार के वाक्‍यों की संस्‍कृत में निर्माण प्रक्रिया

बन्‍धुओं 
जैसा कि आप सब को पता ही है, आप का संस्‍कृतजगत् ब्‍लाग आप के लिए नित नये तथा सरल तरीके लाता रहता है संस्‍कृत सीखने के लिये    इसी क्रम में फिर हम लेकर आये हैं आपके लिये संस्‍कृत का सरलतम अनुवाद 
इस बार की प्रक्रिया थोडी सी लोक प्रचलित है ।  जिस तरह आप अंग्रेजी सीखते समय प्रत्‍येक काल के चार चार भाग, इनडिफनिट, कान्टिन्‍युअस, परफेक्‍ट व परफेक्‍ट कान्टिन्‍युअस सीखते हैं तथा प्रत्‍येक के पुन: चार चार भाग, साधारण, नकारात्‍मक, प्रश्‍नवाचक तथा प्रश्‍नवाचक नकारात्‍मक वाक्‍य सीखते हैं इसी क्रम पर आधारित नूतन संस्‍कृत प्रशिक्षण आरम्‍भ किया गया है   
बहुप्रचलित प्रक्रिया होने से इससे आपको संस्‍कृत सीखने में अत्‍यधिक आसानी होगी   
अबतक कुल मिलाकर वर्तमान काल के चारों प्रकार के वाक्‍यों की निर्माण प्रक्रिया बताई जा चुकी है   
इन्हे देखने के लिए आप निम्‍नोक्‍त श्रृंखलाओं (LINKS) पर नोदन (CLICK) कर सकते हैं   

वर्तमानकाल-साधारण वाक्‍य (PRESENTINDEFINITE)

वर्तमानकाल- प्रगतिशील वाक्‍य (PRESENTCONTINUOUS)

वर्तमानकाल-पूर्णकार्य (PRESENT PERFECT)

वर्तमानकाल-अर्धपूर्णप्रगतिशीलवाक्‍य(PRESENT PERFECT CONTINUOUS)

इन श्रृंखलाओं पर नोदन करके आप सरलरूप से संस्‍कृत के वाक्‍य बनाना सीख सकेंगे  । 
शीघ्र ही भूतकाल व भविष्‍यकाल के वाक्‍यों की निर्माण प्रक्रिया प्रदर्शित की जाएगी  ।  इन पाठों की आप तलपूर्ति (डाउनलोड) भी कर सकते हैं  । 
अग्रिम अध्‍यायों के प्रकाशन के पूर्व ही कृपया इन पाठों का पूरा अभ्‍यास करें  ।  जहाँ सहायता की आवश्‍यकता हो,  संस्‍कृतजगत् के अधिकारियों में से किसी से भी संपर्क करें  ।  आपकी विधिवत सहायता की जाएगी  । 
यदि त्‍वरावशात् इन पाठों में किसी प्रकार की गलती रह गई हो तो कृपया सूचित करें जिससे उसमें सत्‍वर सुधार किया जा सके  । 

आपका धन्‍यवाद
संस्‍कृतजगत् 




Comments

Popular posts from this blog

ग़ज़ल

गज़ब का हुस्नो शबाब देखा ज़मीन पर माहताब देखा खिजां रसीदा चमन में अक्सर खिला-खिला सा गुलाब देखा किसी के रुख पर परीशान गेसू किसी के रुख पर नकाब देखा वो आए मिलने यकीन कर लूँ की मेरी आँखों ने खवाब देखा न देखू रोजे हिसाब या रब ज़मीन पर जितना अजाब देखा मिलेगा इन्साफ कैसे " अलीम" सदकतों पर नकाब देखा

डॉ.प्रभुनाथ सिंह भोजपुरी के अनन्य वक्ता थे -केदारनाथ सिंह

डॉ.प्रभुनाथ सिंह के स्वर्गवास का समाचार मुझे अभी चार घंटा पहले प्रख्यात कवि डॉ.केदारनाथ सिंह से मिला। वे हावड़ा में अपनी बहन के यहां आये हुए हैं। उन्हीं से जाना भोजपुरी में उनके अनन्य योगदान के सम्बंध में। गत बीस सालों से वे अखिल भारतीय भोजपुरी सम्मेलन नाम की संस्था चला रहे थे जिसके अधिवेशन में भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव पारित हुआ था तथा उसी की पहल पर यह प्रस्ताव संसद में रखा गया और उस पर सहमति भी बन गयी है तथा सिद्धांत रूप में इस प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया गया है। केदार जी ने बताया कि डॉ.प्रभुनाथ सिंह का भोजपुरी में निबंध संग्रह प्रकाशित हुआ है और कविताएं भी उन्होंने लिखी हैं हालांकि उनका संग्रह नहीं आया है। कुछ कविताएं अच्छी हैं। केदार जी के अनुसार भोजपुरी के प्रति ऐसा समर्पित व्यक्ति और भोजपुरी के एक बड़े वक्ता थे। संभवतः अपने समय के भोजपुरी के सबसे बड़े वक्ता थे। बिहार में महाविद्यालयों को अंगीकृत कालेज की मान्यता दी गयी तो उसमें डॉ.प्रभुनाथ सिंह की बड़ी भूमिका थी। वे उस समय बिहार सरकार में वित्तमंत्री थे। मृत्यु के एक घंटे पहले ही उनसे फोन से बातें हुई ...