Skip to main content

कलम का सिपाही -2 कविता प्रतियोगिता में भाग लें.

कलम का सिपाही कविता प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता-2010 के बाद हिन्दुस्तान का दर्द आपके लिए लेकर आया है कलम का सिपाही -2 यह भी एक कविता प्रतियोगिता है ,इस प्रतियोगिता का मकसद भी होगा हिंदी की सेवा,दोस्तों हिंदी की रक्षा करना हर हिन्दुस्तानी का फर्ज है और हिंदी की रक्षा करना मतलब खुद पर गर्व करना है,तो दोस्तों खुद पर गर्व करो और हिंदी की रक्षा करो..तब तक हिंदी बोलो जब तक कोई आपकी बात सुनने पर मजबूर न हो जाए,उसके सामने हिंदी बोलो जो हिंदी को छोटा मानता है. आइये बात करते है प्रतियोगिता की,

कलम का सिपाही -2 प्रतियोगिता जिसके अंतर्गत लेखक अपनी कविताएँ हम तक पहुंचा सकते है कविता किसी भी विषय पर आधारित हो सकती है लेकिन एक लेखक की केवल एक की कविता मान्य है. कविता प्रतियोगिता के किन्ही दो विजेताओं को 1000 रुपए की किताबों से पुरुस्कृत किया जायेगा,इस प्रतियोगिता को लेकर कुछ बहुत कम से नियम बनाएँ गए है जिनके अंतर्गत आप अपनी कविता हम तक भेज सकते है. कविता भेजने की अंतिम तिथि - 10 जनवरी 2011 है.

नियम-
     
१.आपकी कविता अपमानजनक, संतर्जक, आक्रामक, निंदात्मक, किसी की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने वाला या ऐसा कोई कन्टैंट जो की अनुचित, धृष्ट, अश्लील, निंदा करने वाला, प्रताड़ित करने वाला, मिथ्यावादक, किसी भी तरह से भेदभावपूर्ण, या घृणा फैलाने वाला अथवा किसी व्यक्ति या समूह को हानि पहुंचाने वाला, या फिर प्रतियोगिता के प्रसंग या स्वभाव के अनुपालन में ना आने वाली नहीं होना चाहिए.

2 .आपकी कविता मौलिक होनी चाहिए.


3 .कविता के साथ अपना परिचय,फोटो सहित प्रस्तुत करें एवं कोशिश करें की कविता यूनीकोड में हो साथ ही विषय के रूप में प्रतियोगिता का नाम लिखें.  


4 . प्रतियोगिता साइट में किसी भी तरह की कमी आने, देरी होने, नुकसान, गलत निर्देश, अपूर्ण, अस्पष्ट, प्रतियोगिता में न पहुंचने या सिस्टम में कमी अपने के कारण निबंध के नष्ट होने, फेल होने, अपूर्ण या कंप्यूटर पर ठीक से न दिखना, दूरसंचार प्रणाली में अन्य कोई कमी आने, किसी भी तरह के हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर में कमी आने, नेटवर्क कनेक्शन के बंद होने या न मिलने, टाइपिंग या किसी तरह की मानवीय/प्रणाली त्रुटियों और विफलताओं, टेलीफोन नेटवर्क या लाइन, केबल कनेक्शन, सेटेलाइट ट्रांसमिशन, सर्वर और सेवा प्रदाता या कंप्यूटर उपकरण में किसी तरह की कमी आने, इंटरनेट पर या प्रतियोगिता साइट पर ट्रेफिक या इनमें से किसी के संयोजन, अन्य दूरसंचार, केबल, या डिजिटल और सेटेलाइट में कोई कमी के चलते यदि कोई प्रतियोगी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाता है तो इसके लिए प्रतियोगिता चलाने वाली कंपनी किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होगी.

कविता भेजने के लिए इस पते ईमेल करें.
mr.sanjaysagar@gmail.com

किसी भी जानकारी के लिए फ़ोन करें-
+ 91-9907048438



   

Comments

  1. very nice..

    mere blog par bhi sawagat hai..
    Lyrics Mantra
    thankyou

    ReplyDelete
  2. bahut aachha saarthak sarahaniya prayas ke liye aabhar

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सुन्दर प्रयास। मैने तो अपनी कविता भेज भी दी है। कभी मेरे ब्लाग पर भी पधारें। धन्यवाद।

    ReplyDelete

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

सताता है रुलाता है,पर माँ कहता है

संजय सेन सागर जी हिन्दुस्तान का दर्द के संपादक है और उनकी यह रचना दैनिक भास्कर के ''रसरंग'' में पहले पढने को मिली थी जिसे आज तक संभाल कर रखा था आज आपके सामने प्रस्तुत कर रही हूँ,मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की यह नज्म आपके दिल तक पहुंचेगी... संजय सेन सागर जी ने अपनी उम्र से बहुत ही बड़े काम किये है,उनकी आयु अभी मात्र २० साल है और उन्होंने अभी से ही बह मुकाम हासिल कर लिया है जिसे हासिल करने मे एक लम्बा अर्सा बीत जाता है. तो आप आनंद लीजिये इस नज्म का और हम कामना करते है की आप सदा माँ के आँचल के तले बने रहें.... वह अब भी मुझे मां कहता है। सताता हैं रुलाता है कभी कभी हाथ उठाता है पर है वह मुझे मां कहता है। मेरी बहू भी मुझे मां कहती हैं उस सीढ़ी को देखो,मेरे पैर के इस जख्म को देखो, मेरी बहू मुझे उस सीढ़ी से अक्सर गिराती है। पर हाँ,वह मुझे मां कहती है। मेरा छोटू भी बढिया हैं, जो मुझ को दादी मां कहता है, सिखाया था ,कभी मां कहना उसको अब वह मुझे डायन कहता हैं पर हाँ कभी कभी गलती सें वह अब भी मुझे मां कहता है। मेरी गुड़िया रानी भी हैं ,जो मुझको दा

खुशवंत सिंह की अतृप्त यौन फड़फड़ाहट

अतुल अग्रवाल 'वॉयस ऑफ इंडिया' न्यूज़ चैनल में सीनियर एंकर और 'वीओआई राजस्थान' के हैड हैं। इसके पहले आईबीएन7, ज़ी न्यूज़, डीडी न्यूज़ और न्यूज़24 में काम कर चुके हैं। अतुल अग्रवाल जी का यह लेख समस्त हिन्दुस्तान का दर्द के लेखकों और पाठकों को पढना चाहिए क्योंकि अतुल जी का लेखन बेहद सटीक और समाज की हित की बात करने वाला है तो हम आपके सामने अतुल जी का यह लेख प्रकाशित कर रहे है आशा है आपको पसंद आएगा,इस लेख पर अपनी राय अवश्य भेजें:- 18 अप्रैल के हिन्दुस्तान में खुशवंत सिंह साहब का लेख छपा था। खुशवंत सिंह ने चार हिंदू महिलाओं उमा भारती, ऋतम्भरा, प्रज्ञा ठाकुर और मायाबेन कोडनानी पर गैर-मर्यादित टिप्पणी की थी। फरमाया था कि ये चारों ही महिलाएं ज़हर उगलती हैं लेकिन अगर ये महिलाएं संभोग से संतुष्टि प्राप्त कर लेतीं तो इनका ज़हर कहीं और से निकल जाता। चूंकि इन महिलाओं ने संभोग करने के दौरान और बाद मिलने वाली संतुष्टि का सुख नहीं लिया है इसीलिए ये इतनी ज़हरीली हैं। वो आगे लिखते हैं कि मालेगांव बम-धमाके और हिंदू आतंकवाद के आरोप में जेल में बंद प्रज्ञा सिंह खूबसूरत जवान औरत हैं, मीराबा