Skip to main content

जन्माष्टमी पर विशेष --नटवर नागर --

सखि ! नटवर नागर मिले राह में जाते ।
मोर-मुकुट की जगह ,
शान से पोनी टेल बनाए।
पीताम्बर की जगह ,
सूट पर टाई रहे सजाये।
मोबाइल गलबहियां डाले ,
कंठहार लज्जित होजाए ।
माउथ आर्गन दबा अधर में ,
वंशी की भी सौतन लाये।
थिरक-थिरक नौभंगी -मुद्रा
पल-पल मिले बनाते ।
सखि------

ललिता संग फिरें डिस्को में,
नेहा संग डांडिया खेलें।
कुसुमा संग लन्च पर जाएँ,
आइसक्रीम लीना संग खाएं।
राधाजी को धीर बंधाएं ,
डिनर चलेंगे साथ तुम्हारे ।
वाटर पार्क में मन-मोहिनी संग ,
सखि,वो मिले नहाते ।
सखि -----

द्वापर में इक ही नन्द लाला,
गोपिन के संग होरी खेलें।
कैसी माया रची कन्हैया ,
इस कलयुग में आते-आते।
गली-गली में नटवर डोलें,
सखी-सखी संग रास रचाते।
कितने नट-नागर मिलते हैं ,
इन राहों में आते-जाते।

सखि! गोपी-नागर मिले राह में जाते ।
सखि,नटवर नागर मिले राह में जाते।
सखि, गिरधर नागर मिले राह में जाते।
सखि! नट-नागर जी मिले राह में जाते॥

Comments

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

चेतन आनंद/नेपाल-बवाल

समसामयिक लेख- नेपाल का बवाल भारत के लिए खतरा?                   नेपाल का बवाल भारत के लिए कई स्तरों पर खतरा साबित हो सकता है। यह खतरा केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक, सामरिक और आंतरिक राजनीति पर भी असर डाल सकता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा (लगभग 1,770 किमी) से आतंकवादी, माओवादी या अन्य असामाजिक तत्व आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर नेपाल के माध्यम से भारत पर दबाव बना सकता है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चीन को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिलता है। चीन की बेल्ट एेंड रोड इनिशिएटिव और अन्य परियोजनाओं से नेपाल में उसकी रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चुनौती बन सकती है। सीमा विवाद जैसे लिपुलेख, कालापानी, लिम्पियाधुरा को भड़काकर नेपाल की राजनीति भारत विरोधी हो सकती है। नेपाल में बढ़ती राष्ट्रवादी राजनीति भारत के खिलाफ माहौल बना सकती है, जिससे दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते प्रभावित होंगे। भारत-नेपाल के बीच व्यापार और ऊर्जा परियोजनाएँ बाधित हो सकती हैं। नेपाल में अस्थिरता का अस...