Skip to main content

साकर गली म नेता जी,,

गाव की साकरगलियां म
नेता जी रोजई जात अहा॥
माई दादा काकी चाचा से।
हाथ जोड़ बियात अहा॥
गाँव की खस्ता हाल देख के।
मन म बहुत लजात अहा॥
केऊकेऊ बोले अब आवा बाटे।
५ साल के बाद॥
काना फुंशी केऊ कराय।
कहे मारा घून्षा लात॥
जनता के बतिया सुन के
नेता जी सकुचात अहा॥
पानी सड़क न बिजली बाटे।
न सुविधा के नाम आहे॥
नदिया कैसे पार करी ।
बुधू दादा कहत अहा॥
नेता के आश्वाशन सुन के लोगे॥
नेता के बात ओनात अहा॥
जूता चप्पल खात अहा॥
महफ़िल म फ़िर से जात अहा॥

Comments

  1. भारतीय संबिधान में छेद हो चुके है और उन छेदों को जब भरा जाएँ तो ऐसी प्रथा ऐसा कानून बनाया जाना चहिये की आरोपी और असिक्षित चुनाव न लढ सके !

    ReplyDelete
  2. सेन साहब आप की बात से हम सहमत है, सविधान में संशोधन होना नितांत आवश्यक है,,

    ReplyDelete
  3. टिप्पणी के मोहताज ब्लागर

    ReplyDelete
  4. भारतीय सविधान में छेद की बात करते हो यार तो यह भी बता दीजिये की सविधान में कितने अन्नुचेद है नहीं तो मै बता देता हू

    ReplyDelete
  5. There are a total of 444 articles in Indian Constitution. It was 395 article in our constitution when it was formed. Our constitution contain 8 schedule at that time now total schedule are increased up to 12

    ReplyDelete
  6. नहीं है की टिप्पणी के मोहताज़ है. ब्लोगेर लेकिन ये भी सही है,अगर लोगो के अन्दर जो भी प्रतिभा है, उसे प्रोसाहित किया जाए तो उस प्रतिभार्थी के अन्दर निखार जरूर आता है, वैसे मई आप के बिचार से सहमत नहीं हूँ, फिर आप का सम्मान करना हमारा कर्तव्या है,, धन्यवाद.. शंभू नाथ

    ReplyDelete

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर

Popular posts from this blog

ग़ज़ल

गज़ब का हुस्नो शबाब देखा ज़मीन पर माहताब देखा खिजां रसीदा चमन में अक्सर खिला-खिला सा गुलाब देखा किसी के रुख पर परीशान गेसू किसी के रुख पर नकाब देखा वो आए मिलने यकीन कर लूँ की मेरी आँखों ने खवाब देखा न देखू रोजे हिसाब या रब ज़मीन पर जितना अजाब देखा मिलेगा इन्साफ कैसे " अलीम" सदकतों पर नकाब देखा

डॉ.प्रभुनाथ सिंह भोजपुरी के अनन्य वक्ता थे -केदारनाथ सिंह

डॉ.प्रभुनाथ सिंह के स्वर्गवास का समाचार मुझे अभी चार घंटा पहले प्रख्यात कवि डॉ.केदारनाथ सिंह से मिला। वे हावड़ा में अपनी बहन के यहां आये हुए हैं। उन्हीं से जाना भोजपुरी में उनके अनन्य योगदान के सम्बंध में। गत बीस सालों से वे अखिल भारतीय भोजपुरी सम्मेलन नाम की संस्था चला रहे थे जिसके अधिवेशन में भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव पारित हुआ था तथा उसी की पहल पर यह प्रस्ताव संसद में रखा गया और उस पर सहमति भी बन गयी है तथा सिद्धांत रूप में इस प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया गया है। केदार जी ने बताया कि डॉ.प्रभुनाथ सिंह का भोजपुरी में निबंध संग्रह प्रकाशित हुआ है और कविताएं भी उन्होंने लिखी हैं हालांकि उनका संग्रह नहीं आया है। कुछ कविताएं अच्छी हैं। केदार जी के अनुसार भोजपुरी के प्रति ऐसा समर्पित व्यक्ति और भोजपुरी के एक बड़े वक्ता थे। संभवतः अपने समय के भोजपुरी के सबसे बड़े वक्ता थे। बिहार में महाविद्यालयों को अंगीकृत कालेज की मान्यता दी गयी तो उसमें डॉ.प्रभुनाथ सिंह की बड़ी भूमिका थी। वे उस समय बिहार सरकार में वित्तमंत्री थे। मृत्यु के एक घंटे पहले ही उनसे फोन से बातें हुई ...