कुछ तुम कहो कुछ मैं कहु |: अब जोश जवानी का देखो, कैसी करवट ले डाली है !: अब जोश जवानी का देखो, कैसी करवट ले डाली है !
दिल में इनके चिंगारी है, वो और भडकने वाली है !!
खुद को वह हिंदू न मुस्लिम, सिक्ख ईसाई कहता है...
दिल में इनके चिंगारी है, वो और भडकने वाली है !!
खुद को वह हिंदू न मुस्लिम, सिक्ख ईसाई कहता है...
Comments
Post a Comment
आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर