दिल की गहराई से पढो
जरा
दिल की गहराई
से पढो
और एक
हकीकत को
दिल से
जान लो
ना कोई किसी से
दूर होता हे
ना कोई
किसी के
करीब होता हे
जिंदगी किसी को
किसी के
खुद ही
नजदीक ला देती हे
जब कोई
किसी के
नसीब में होता हे
कुछ लोग
मेरी तरह भी होते हें
जिन्हें कोई मिलता नही
बस अकेलापन और अकेलापन
उनका नसीब होता हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
aur kabhi kabhi ye akelapan hi khuda ki sabse uttam den hota hai.bhavpoorn abhivyakti ke liye badhai...
ReplyDeleteबेहद संवेदनशील भावाव्यक्ति।
ReplyDeletebahut khubsurat bdhai dost
ReplyDeleteबिल्कुल सही बात कही है आपने।
ReplyDelete