मां अब भी रोती हे ........
पहले भी रोती थी
आज भी रोती हे
पहले
बच्चा जब खाना नहीं खाता था
तब मां बच्चे को
भूखा देख कर रोती थी
आज बच्चे जब बढ़े हुए हें
घर में बहु आई हे
मां तब भी रोती हे
फर्क इतना हे जब
बच्चे के रोती नहीं खाने पर रोती थी
आज बहु बेटे
उसे रोती नहीं देते
इसलियें मां रोती हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
माँ जब पहले रोती थी
ReplyDeleteतब भूखा देख के रोती थी
और आज भी जब वो ..........
रोती है तो ..........
शायद हमारी बेबसी पर ही
रोती होगी .............
कितना प्यारा है ये रिश्ता
जिसमे कोई लालच नहीं
काश इसकी ममता को
हर कोई जान पाता
तो उसका जीवन
ही सफल हो जाता !