Skip to main content

मेरे बचपन का दोस्त ..मुझे याद आने लगा॥

मेरे बचपन का दोस्त ..मुझे याद आने लगा॥

देख के उसकी सूरत दिल मचलाने लगा॥
पप्पू को पुकारा वह हाथ बचाने लगा॥

घर वालो ने एक भूत को बुलाया था॥
मेरा दुल्हा बनने के लिए मेरे घर आया था॥

देख के उसकी सूरत को अन्धेरा यूं छाने लगा॥
मेरे बचपन का दोस्त ॥मुझे याद आने लगा॥
पप्पू और उसमे आठ आने का फर्क था॥
पप्पू गरीब वह अमीर घर का मर्द था॥
माँ दिखाया उसे हमें आंसू आने लगा॥
मेरे बचपन का दोस्त ॥मुझे याद आने लगा॥
पप्पू का रूप देख सहेलिया डिग जाती थी॥
बिना बात के उसे अपने पास बुलाती थी॥
हमें बुरा लगा था बुखार आने लगा॥
मेरे बचपन का दोस्त ॥मुझे याद आने लगा॥
माँ ने समझाया पडोसी पति नहीं होते॥
पड़ोस वाले ही व्यंग के बीज बोते॥
अपनी किस्मत पे मुझे रोना आने लगा॥
मेरे बचपन का दोस्त ॥मुझे याद आने लगा॥
मै हठ कर बैठी ब्याह पप्पू से राचऊगी॥॥
या बिना मांग भरे कुवारी ही मर जाऊगी॥
पप्पू का चेहरा हमें इशारों में बुलाने लगा॥
मेरे बचपन का दोस्त ..मुझे याद आने लगा॥
तब माँ ने पप्पू के बाप को बुलाया था॥
साड़ी हकीकत मेरे ससुर जी को सुनाया था॥
बात हुयी पक्की मौसम गीत गाने लगा॥

Comments

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

ग़ज़ल

गज़ब का हुस्नो शबाब देखा ज़मीन पर माहताब देखा खिजां रसीदा चमन में अक्सर खिला-खिला सा गुलाब देखा किसी के रुख पर परीशान गेसू किसी के रुख पर नकाब देखा वो आए मिलने यकीन कर लूँ की मेरी आँखों ने खवाब देखा न देखू रोजे हिसाब या रब ज़मीन पर जितना अजाब देखा मिलेगा इन्साफ कैसे " अलीम" सदकतों पर नकाब देखा