जी हाँ यह हिन्दुस्तान किसी के बाप का नहीं मेरा हे इसमें अब किसी ने साम्प्रदायिकता,आतंकवाद,ग़द्दारी,मिलावट,जमाखोरी,भ्रष्टाचार फेलाने का काम किया तो उसकी खेर नहीं में अब इसी मिशन पर हूँ के ग़द्दार देश के दुश्मनों को सबक सिखा दें लेकिन कानून और संविधान के दायरे में रह कर क्या इसमें आप मेरी मदद करेंगे अगर हाँ तो आजायिये मुझे अकेला मत रहने दीजिये मेरा इस एश को घ्द्दारों से बचान में मदद कीजिये। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Comments
Post a Comment
आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर