ये किताबों के किस्से फसानो की बातें
निगाहों की झिलमिल जुदाई की रातें
मोहब्बत की कसमे निभाने के वादे
यह धोका वफ़ा का ये झूठे इरादे
ये बातें किताबी ये नज्में पुरानी
ये इनकी हकीकत न इनकी कहानी
न लिखना इन्हे न महफूज़ करना
ये जज्बे है इनको महसूस करना
निगाहों की झिलमिल जुदाई की रातें
मोहब्बत की कसमे निभाने के वादे
यह धोका वफ़ा का ये झूठे इरादे
ये बातें किताबी ये नज्में पुरानी
ये इनकी हकीकत न इनकी कहानी
न लिखना इन्हे न महफूज़ करना
ये जज्बे है इनको महसूस करना
Comments
Post a Comment
आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर