Skip to main content

इंजीनियरिंग का छात्र कर रहा है मजदूरी

भोपाल। आंध्रप्रदेश में इंजीनियरिंग के एक छात्र को उच्च शिक्षा के लिए लिए गए कर्ज को अदा करने के लिए मजदूरी करनी पड़ रही है।
सूचना प्रौद्योगिकी के लिए अग्रणी इस राज्य के वारंगल जिले के जनगांव मंडल के पेमबेर्थी गांव के विद्याभारती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल में बी.टेक. तृतीय वर्ष के छात्र बीरू बालाकृष्णन को पढ़ाई के साथ ही साहूकार का कर्ज चुकाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित निर्माण कार्यों में मजदूरी कर पसीना बहाना पड़ रहा है।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा आयोजित आंध्रप्रदेश के दौरे पर हाल ही में गए मध्यप्रदेश के पत्रकारों ने वारंगल जिले के पिद्दारामनचेरला गांव में चल रहे भूमि समतलीकरण के कार्य में जुटे श्रमिकों के बीच बीरू को भी देखा।

ऐल्लमा गांव के 20 वर्षीय बीरू ने बताया कि उसके पिता बुनकर है जिससे पर्याप्त आमदनी नही होती है उसका एक भाई कक्षा 10वीं में पढ़ रहा है।
बीरू ने बताया कि वह रविवार को और छुट्टी के दिन अपने गांव से तीन-चार किलोमीटर दूर पिद्दरामचेरली गांव में मजदूरी के लिए आता है और अब तक तीस दिन का काम कर चुका है। काम के लिए उसका ‘जॉब कार्ड’ भी बना है।
बीरू ने बताया कि उसने कालेज की 26,000 रुपए फीस जमा करने के लिए दस-दस हजार रुपए का ऋण साहूकारों से लिया है जिसके लिए उसे तीन और दो रुपए सैकड़ा प्रतिमाह ब्याज देना पड़ता है। हाल ही में उसे 13 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिली है। उसने बताया कि वह एमटेक करने का इच्छुक है।



आगे पढ़ें के आगे यहाँ

Comments

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

ग़ज़ल

गज़ब का हुस्नो शबाब देखा ज़मीन पर माहताब देखा खिजां रसीदा चमन में अक्सर खिला-खिला सा गुलाब देखा किसी के रुख पर परीशान गेसू किसी के रुख पर नकाब देखा वो आए मिलने यकीन कर लूँ की मेरी आँखों ने खवाब देखा न देखू रोजे हिसाब या रब ज़मीन पर जितना अजाब देखा मिलेगा इन्साफ कैसे " अलीम" सदकतों पर नकाब देखा