Skip to main content

गुजरात दंगों के दर्द पर बोलती फिल्म: फिराक

गुजरात दंगों की पृष्ठभूमि पर इससे पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं , लेकिन एक्टेस से डायरेक्टर बनीं नंदिता दास की फिल्म फिराक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पूरी फिल्म में न तो दंगाइयों को दिखाया गया है और न ही दंगा। यह केवल दंगे के पीडितों का दर्द दर्शाती है | 

देश - विदेश के कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोहों में इस फिल्म को दर्शकों ने सराहा। साथ ही इसे सात इंटरनैशनल अवॉर्ड्स भी मिले। गुजरात दंगों पर बनीं पिछली चंद फिल्मों का जिक्र किया जाए तो ज्यादातर की कहानी दंगों से पहले या फिर उसके आसपास की है। पर नंदिता की यह फिल्म दंगों के खत्म होने के एक महीने बाद शुरू होती है। दिखाया गया है कि दंगों में अपनों को खो चुके कुछ परिवार नए सिरे से जिंदगी शुरू करने में लगे हैं।  

समीर शेख ( संजय सूरी ) के शोरूम को दंगाइयों ने लूट लिया था। अब वह किसी दूसरी जगह जाकर बिजनेस करने की सोच रहा है , जबकि उसकी गुजराती बीवी अनुराधा देसाई ( टिस्का चोपड़ा ) का मानना है कि समीर को यहीं रहकर हालातों का मुकाबला करना चाहिए। वहीं , संगीत की साधना में लगे नवाब साहब ( नसीरूद्दीन शाह ) को अफसोस है कि इन दंगों में धर्म विशेष के लोगों ने नेताओं के बहकावे में आकर अपनों की जानें ली हैं। ऑटो ड्राइवर हनीफ की बेगम मुनीरा ( शहाना गोस्वामी ) को शक है कि उसके घर को उसकी सहेली और उसकी फैमिली ने लूटा और जलाया है।

दरअसल , नंदिता ने अपनी इस फिल्म में दिखाने की कोशिश की है कि इन दंगों ने अपनों को अपनों से दूर किया है। फिल्म की कहानी में ठहराव है , लेकिन स्क्रिप्ट में कहीं भी बिखराव नहीं। अगर आप कुछ नया और लीक से हटकर देखना चाहते हैं , तो फिराक आपके लिए है। बतौर डायरेक्टर नंदिता ने निराश नहीं किया। ज़रूर देखियेगा |

फिराक के कलाकार : नसीरुद्दीन शाह , परेश रावल , दीप्ति नवल , संजय सूरी , टिस्का चोपड़ा , शहाना गोस्वामी , रघुबीर यादव निर्माता : परसेप्ट फिल्म्स , स्क्रिप्ट , निर्देशन : नंदिता दास अवधि : 104 मिनट
फिल्म की आधिकारिक वेबसाइट:http://www.firaaqthefilm.com/


ज़रिया: NBT

Comments

  1. बढ़िया जानकारी सलीम जी
    गुजरात का दर्द एक बार फिर उपर आने जा रहा है
    ज़रूर देखेंगे

    ReplyDelete

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

ग़ज़ल

गज़ब का हुस्नो शबाब देखा ज़मीन पर माहताब देखा खिजां रसीदा चमन में अक्सर खिला-खिला सा गुलाब देखा किसी के रुख पर परीशान गेसू किसी के रुख पर नकाब देखा वो आए मिलने यकीन कर लूँ की मेरी आँखों ने खवाब देखा न देखू रोजे हिसाब या रब ज़मीन पर जितना अजाब देखा मिलेगा इन्साफ कैसे " अलीम" सदकतों पर नकाब देखा