Skip to main content

अब मूर्ति को छुने से महिला गर्भवती,जरा मर्द गौर फरमाएं

उन लोगों के लिए खुश खबरी है जो बच्चे पैदा करने मे सक्षम नहीं है और बच्चे चाहते है अगर ऐसा है तो आज जाइए अब आपकी तमन्ना पूरी होने वाली है ! लगता है जिन महिलाओं को बच्चा नहीं होता उनकी परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाने वाली है. वह भी डाक्टरों की मदद के बिना ही.साउथ कैरोलिना के मिर्टल बीच स्थित संग्रहालय में प्रदर्शन के लिए लगाई गई लकड़ी की मूर्तियों के बारे में कहा जा रहा है कि इन्हें छूने भर से महिलाओं के गर्भवती हो जा रही हैं.यह प्रदर्शनी एक महीने तक चलेगी. पांच फीट लंबी इन मूर्तियों को 1993 में आइवरी कोस्ट से लाया गया था. अधिकारियों का कहना है कि 'कभी ये मूर्तियां ओरलैंडो के कारर्पोरेट मुख्यालय में रखी थीं. तभी इन्हें छूने के बाद 13 महिलाओं ने गर्भवती होने की बात बताई थी. अभी तक इनका विश्व में कई जगह प्रदर्शन किया जा चुका है और इन मूर्तियों को छूकर दो हजार महिलाएं गर्भधारण कर चुकी हैं. मूर्तियों को यहां प्रदर्शनी के लिए एक मार्च तक रखा जाएगा.अब कंपनी ने मूर्तियों की इस खूबी का प्रचार करना भी शुरू कर दिया है. विवाहित महिलाओं से कहा जा रहा है कि बच्चा चाहिए तो वे मूर्ति छू सकती हैं. बिजनेस आवर के दौरान तो यह सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई गई है. आगे पढ़ें के आगे यहाँ

Comments

  1. समझ ही नही आ रहा है की खुसी की ख़बर है की दुःख की!!
    जो भी है ठीक है !हा हा हा !

    ReplyDelete
  2. एक बार मूर्ति भारत में भेज दिया जाना चाहिये।

    ReplyDelete
  3. महाशक्ति जी क्या चाहते है की देश की जनशंख्या और अधिक हो जाये !!
    ये विचारधारा देश के लिए हितकारी नहीं है !
    खैर आपकी सोच है कोई बात नहीं !!!

    ReplyDelete
  4. संजय जी ,अच्छा है जी कोई तो दयां दे रहा है अज के प्रोफेस्सिनल युग में

    ReplyDelete
  5. वाह, भइ इस चमत्कारिक मूर्ति के बारे में क्या कहें!

    ---
    गुलाबी कोंपलें

    ReplyDelete
  6. वह मूर्ति महिला की है या पुरुष की? यदि महिला की है तो हमारे देश की नारीवादी महिलाओं के उपयोग हेतु मंगवा लें जो दिन-रात पानी पी कर पुरुषों को कोसती रहती हैं !

    ReplyDelete
  7. हां भाई, फेमिनिस्ट महिलाओं को पुरुषों के होने से ही आपत्ति है, उनका बस चले तो हर मर्द को गोली से भून डालें. जब हिंदुस्तान में आदमी ही न बचें, तब यह मूर्ति वाला जुगाड़ काम आएगा.

    ReplyDelete

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर

Popular posts from this blog

हाथी धूल क्यो उडाती है?

केहि कारण पान फुलात नही॥? केहि कारण पीपल डोलत पाती॥? केहि कारण गुलर गुप्त फूले ॥? केहि कारण धूल उडावत हाथी॥? मुनि श्राप से पान फुलात नही॥ मुनि वास से पीपल डोलत पाती॥ धन लोभ से गुलर गुप्त फूले ॥ हरी के पग को है ढुधत हाथी..

ग़ज़ल

गज़ब का हुस्नो शबाब देखा ज़मीन पर माहताब देखा खिजां रसीदा चमन में अक्सर खिला-खिला सा गुलाब देखा किसी के रुख पर परीशान गेसू किसी के रुख पर नकाब देखा वो आए मिलने यकीन कर लूँ की मेरी आँखों ने खवाब देखा न देखू रोजे हिसाब या रब ज़मीन पर जितना अजाब देखा मिलेगा इन्साफ कैसे " अलीम" सदकतों पर नकाब देखा