सच ये दुनिया तुम्हारे बिना कितनी अधूरी है मेरा तुम्हारे बिना रह पाना मुश्किल है! अगर तुम नहीं तो मैं भी नहीं! मैं तुम्हारे लिए आसमान से तारे तोड़कर ला सकता हूँ !तुम्हारी एक खुशी के लिए मैं अपनी जान भी दे सकता हूँ !! शायद यही कह रही है ये तस्वीरें मगर किससे ये आपको तय करना है !मुझे तो लगता है की आज प्यार का मतलब काफी बदल चुका है, जायदा से जायदा लोगों को खुश रखना ही आज प्यार है यहाँ तो यही समझ आता है आपको क्या लगता है !! जरा हमे बताइए!!







ऐसा ही होना चाहिय जब तो मज़ा आता हे
ReplyDelete