
अत्याचारी ने आज पुनः ललकारा
अन्यायी का चलता है दमन दुधारा
आँखों के आगे सत्य मिटा जाता है,
भारत माँ का शीश कटा जाता है;
क्या पुनः देश टुकडो में बात जायेगा?
क्या सबका शोणित पानी बन जायेगा?
कब तक दानव की माया चलने देंगे?
कब तक भस्मासुर को हम छलने देंगे?
कब तक जम्मू को जलने देंगे?
आखिर कब तक जुल्मो मदिरा ढलने देंगे?
चुप-चाप सहेंगे कब तक लाठी गोली॥
कब तक खेलेंगे दुश्मन खून से होली??
Comments
Post a Comment
आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
--- संजय सेन सागर